Move to Jagran APP

स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाएगी रफ्तार पर लगाम

जमुई। सड़कों पर बेखौफ दौड़ती वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा यात्री तथा माल वाहक वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 13 May 2018 06:46 PM (IST)
स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाएगी रफ्तार पर लगाम

जमुई। सड़कों पर बेखौफ दौड़ती वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा यात्री तथा माल वाहक वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले के एनएच 333 ए तथा एसएच 6, 8, 18 पर बढ़ रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की यह पहल यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाने में अब कारगर साबित होगी। विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार अब तक 119 यात्री तथा मालवाहक वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाई जा चुकी है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सड़कों पर दौड़ती मौत तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने का निर्देश परिवहन विभाग को दिया गया था जिसके परिणामस्वरूप जमुई परिवहन कार्यालय द्वारा व्यापक पैमाने पर स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहनों में भी स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाई जा चुकी है। जमुई-झाझा सहित अन्य शहरों के 49 स्कूली वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाकर परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने का सफल प्रयास किया है।

---------------

क्या है स्पीड गर्वनर डिवाइस

वाहनों की रफ्तार को नियंत्रित करने के लिए स्पीड गर्वनर डिवाइस वाहनों में इंजन के पास लगाया जाता है। जिसके माध्यम से वाहन चालक चाह कर भी अपनी रफ्तार निर्धारित सीमा से ऊपर नहीं ले जा सकते हैं। इस डिवाइस के माध्यम से स्कूली वाहनों के रफ्तार की सीमा 40 किमी प्रति घंटे तथा यात्री वाहन व मालवाहक वाहनों के रफ्तार की सीमा 60 किमी प्रति घंटे तय की गई है। इस डिवाइस के लग जाने से सड़कों पर बेलगाम रफ्तार पर रोक लगाई जा सकेगी। साथ ही छोटे वाहनों से चलने वाले लोगों की यात्राएं भी सुरक्षित हो सकेंगी।

----------

कोट -

20 मई तक जिले भर के स्कूलों में चलाए जा रहे छोटे तथा बड़े वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का लक्ष्य रखा गया है ताकि स्कूली बच्चों को सुरक्षित किया जा सके। जिले में पांच एजेंसियों के माध्यम से स्पीड गर्वनर डिवाइस वाहनों में लगाए जा रहे हैं।

रवि कुमार,

जिला परिवहन पदाधिकारी, जमुई

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।