स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाएगी रफ्तार पर लगाम
जमुई। सड़कों पर बेखौफ दौड़ती वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा यात्री तथा माल वाहक वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
जमुई। सड़कों पर बेखौफ दौड़ती वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए परिवहन विभाग द्वारा यात्री तथा माल वाहक वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जिले के एनएच 333 ए तथा एसएच 6, 8, 18 पर बढ़ रही लगातार सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए परिवहन विभाग की यह पहल यात्रियों को सुरक्षित अपने गंतव्य तक पहुंचाने में अब कारगर साबित होगी। विभाग से मिले आंकड़े के अनुसार अब तक 119 यात्री तथा मालवाहक वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाई जा चुकी है। हाईकोर्ट के निर्देशानुसार सड़कों पर दौड़ती मौत तथा सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाने का निर्देश परिवहन विभाग को दिया गया था जिसके परिणामस्वरूप जमुई परिवहन कार्यालय द्वारा व्यापक पैमाने पर स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाने का कार्य शुरु कर दिया गया है। स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए स्कूली वाहनों में भी स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाई जा चुकी है। जमुई-झाझा सहित अन्य शहरों के 49 स्कूली वाहनों में स्पीड गर्वनर डिवाइस लगाकर परिवहन विभाग ने स्कूली बच्चों के जीवन को सुरक्षित करने का सफल प्रयास किया है।
---------------