Move to Jagran APP

Bihar Sipahi Bharti:जमुई में परीक्षा के दौरान जब पुलिस ने नकल रोकने के लिए खोला लॉज का दरवाजा तो देख हो गई दंग

Bihar Police Bharti जमुई में रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान चोरी करने की तैयारी कर रहे साल्वर गैंग पर पुलिस का डंडा चला। इस छापेमारी में पुलिस को वॉकी टॉकी मेटल डिटेक्टर मोबाइल फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व आपत्तिजनक सामान मिला। जिसे उन्होंने बरामद कर लिया। गिरोह के सदस्य लेते थे 75 हजार नगदी और करवाते थे नकल।

By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar JhaUpdated: Sun, 01 Oct 2023 07:33 PM (IST)
Hero Image
जमुई में परीक्षा के दौरान सॉल्वर गैंग पर पुलिस का चला डंडा
 संवाद सूत्र ,जमुई। Bihar Police Bharti: जिले भर में रविवार को आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Police Bharti) के दौरान चोरी करने की तैयारी कर रहे साल्वर गिरोह के सदस्यों को पुलिस (Bihar Police) ने गिरफ्तार किया है।

इस दौरान उनके पास से वॉकी टॉकी, मेटल डिटेक्टर, मोबाइल फोन सहित कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण व आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। नगर थानध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि सिपाही भर्ती परीक्षा (Bihar Police Bharti Pariksha) में फर्जीवाड़ा करने की सूचना पुलिस अधीक्षक (Bihar News) को प्राप्त हुई।

जिसके बाद शहर के कृष्णपट्टी स्थित रामकृष्ण सिंह लाज में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान यह पता चला कि यहां लॉज में सॉल्वर गैंग इकट्ठा हुआ है। जो भोले-भाले अभ्यर्थी से पैसा उगाही करते हुए उसके मूल दस्तावेज को रखकर ब्लूटूथ के माध्यम से चोरी करने की ट्रेनिंग दे रहा है। साथ ही उनके द्वारा ब्लूटूथ डिवाइस भी दिया जा रहा था।

यह भी पढ़ें - बिहार में शराबबंदी के बावजूद सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान प्रशासन का अधिकारी मिला नशे में धुत, फिर जो हुआ...

परीक्षार्थियों ने नकल करने की योजना को स्वीकारा

सूचना सही होने के बाद जब छापेमारी की गई तब उस लॉज में 7 परीक्षार्थी को एक साथ एक रूम में पाया गया एवं उस कमरे की तलाशी ली गई तो नकल करने वाले मेन मेक एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तथा परीक्षार्थियों  (Bihar Police Bharti Pariksha) का दस्तावेज बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान सभी के द्वारा रविवार को आयोजित होने वाली परीक्षा  (Sipahi Bharti Pariksha) में नकल करने की योजना को स्वीकार किया गया।

पकड़े गये आरोपियों में शामिल

इस दौरान पुलिस (Bihar Police) ने जिले के खैरा थाना क्षेत्र के सखीकुरा निवासी पंकज कुमार, निलेश कुमार, अमन कुमार, अमर कुमार, खैरा थाना क्षेत्र के दाबिल निवासी सोनू कुमार, सोनो थाना क्षेत्र के ढोढरी निवासी सोनू कुमार तथा सदर थाना क्षेत्र के चौरा निवासी विक्रम कुमार को गिरफ्तार (Patna Police) किया है ।

इस दौरान पुलिस (Bihar Police) ने मौके से दो मेन पैक तथा वॉकी-टॉकी, एक हैंड होल्ड मेटल डिटेक्टर, ब्लूटूथ डिवाइस, 75 हजार नगदी तथा 12 अभ्यर्थियों  (Bihar Police Bharti Exam) का मूल प्रमाण पत्र भी बरामद किया है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष के अलावा पुलिस निरीक्षक राजेश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक रूबी कुमारी तथा पुलिस के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें - महिला ने पुलिस के सामने ही कर दी अपने पति की चप्पल से पिटाई, ससुराल पक्ष को भी दौड़ा कर पीटा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।