मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू
जमुई। शिक्षकों की हड़ताल समाप्त होते ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बुधवार से जिले में मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है।
By JagranEdited By: Updated: Wed, 06 May 2020 06:01 PM (IST)
जमुई। शिक्षकों की हड़ताल समाप्त होते ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार बुधवार से जिले में मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। जिले के तीन विद्यालयों प्लस टू उच्च विद्यालय जमुई बाजार, राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय व खैरा विद्यालय को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है।
राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय मूल्यांकन केंद्र के निदेशक नरेश प्रसाद ने बताया कि मूल्यांकन के पहले दिन 45 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि 52,415 कॉपी का मूल्यांकन किया जाना था, जिसमें पिछले 21 मार्च तक 36,175 कॉपी का मूल्यांकन किया जा चुका है। शेष बचे 16,240 कॉपी का मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। जो तय समय सीमा के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन केंद्र पर शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया जा रहा। साथ ही केंद्र पर सैनिटाइजर व हैंडवॉश की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 10 मई तक मूल्यांकन कार्य पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 17 फरवरी को मांगों के समर्थन में शिक्षकों के हड़ताल पर चले जाने से कॉपी का मूल्यांकन कार्य बाधित हो गया था। शिक्षकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद बुधवार से मूल्यांकन कार्य शुरू किया गया है।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।