Move to Jagran APP

Jamui: कोर्ट परिसर में ही भिड़ गए पति-पत्नी, जमकर हुई खींचातानी; सड़क पर भी चला हाई वोल्‍टेज ड्रामा

Jamui News व्यवहार न्यायालय में ही बुधवार को पति-पत्नी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान पहले तो पति ने अपनी ही पत्नी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी उसके बाद इसकी जानकारी महिला के पिता को हुई फिर क्या था ससुर और दामाद के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा कोर्ट परिसर से लेकर सड़क तक पहुंच गया।

By Sanjay Kumar SinghEdited By: Prateek JainPublished: Wed, 20 Sep 2023 09:05 PM (IST)Updated: Wed, 20 Sep 2023 09:05 PM (IST)
जमुई कोर्ट परिसर के पास सड़क पर दामाद को पकड़ कर टाउन थाना की ओर लेकर जाते ससुर व पत्नी

संवाद सहयोगी, जमुई: व्यवहार न्यायालय में ही बुधवार को पति-पत्नी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान पहले तो पति ने अपनी ही पत्नी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी, उसके बाद इसकी जानकारी महिला के पिता को हुई, फिर क्या था ससुर और दामाद के बीच बहस शुरू हो गई।

धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ी की नौबत मारपीट तक पहुंच गई और कोर्ट परिसर में देर शाम तक अधिवक्ता के साथ लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।

ससुर ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर भागा दामाद

इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा कोर्ट परिसर से लेकर सड़क तक पहुंच गया। ससुर अपने दामाद को पड़कर टाउन थाना की ओर खींचते हुए लेकर जाने लगे।

हालांकि, कुछ दूर बढ़ने के बाद किसी तरह ससुर की पकड़ से छूटकर दामाद भाग निकला। गोलू दास ने बताया कि उन्‍होंने अपनी पुत्री अंजू कुमारी की शादी लक्ष्मीपुर प्रखंड के साकल गांव में विपिन कुमार से की थी।

ये है पूरा मामला

शादी के कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा, उसके बाद विपिन कुमार उनकी पुत्री अंजू कुमारी को प्रताड़ित करने लगा। दहेज की मांग करते हुए बेरहमी से मारपीट किया करता था, जिसको लेकर एक माह पहले फैमिली कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था।

इस मामले की तारीख बुधवार को थी। इसी दौरान उनके दामाद विपिन कुमार द्वारा उनकी पुत्री अंजू कुमारी के साथ कोर्ट परिसर में ही बेरहमी से मारपीट करने लगा और उनकी पुत्री को नहीं रखने और जान मारने की धमकी देने लगा।

दोनों पक्षों के वकीलों ने दी मामले की जानकारी  

दोनों पक्ष के अधिवक्ता ने बताया कि फैमिली कोर्ट में दहेज प्रथा का केस लड़की पक्ष द्वारा किया गया था और लड़का पक्ष ने लड़की को अपने साथ रखने का प्रस्ताव कोर्ट में रखा था।

तारीख पर जब दोनों पहुंचे तो आमने-सामने होने के बाद दोनों के बीच झड़प हो गई और मारपीट हो गई। फिलहाल मामले को शांत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मामी-भांजी को दिया लिफ्ट का झांसा, फिर युवक ने निकाल लिया चाकू... जघन्‍य अपराध के दोषी को कोर्ट ने सुनाई सजा

यह भी पढ़ें- प्रशांत किशोर पुलिस थाने में हो रहे इस 'काम' से नाखुश, बोले- 20 हजार करोड़ का सरकार को लग चुका चूना


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.