Jamui: कोर्ट परिसर में ही भिड़ गए पति-पत्नी, जमकर हुई खींचातानी; सड़क पर भी चला हाई वोल्टेज ड्रामा
Jamui News व्यवहार न्यायालय में ही बुधवार को पति-पत्नी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान पहले तो पति ने अपनी ही पत्नी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी उसके बाद इसकी जानकारी महिला के पिता को हुई फिर क्या था ससुर और दामाद के बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा कोर्ट परिसर से लेकर सड़क तक पहुंच गया।
By Sanjay Kumar SinghEdited By: Prateek JainUpdated: Wed, 20 Sep 2023 09:05 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जमुई: व्यवहार न्यायालय में ही बुधवार को पति-पत्नी के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान पहले तो पति ने अपनी ही पत्नी की कोर्ट परिसर में जमकर पिटाई कर दी, उसके बाद इसकी जानकारी महिला के पिता को हुई, फिर क्या था ससुर और दामाद के बीच बहस शुरू हो गई।
धीरे-धीरे बात इतनी बढ़ी की नौबत मारपीट तक पहुंच गई और कोर्ट परिसर में देर शाम तक अधिवक्ता के साथ लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ी।
ससुर ने पकड़ा तो हाथ छुड़ाकर भागा दामाद
इस दौरान हाई वोल्टेज ड्रामा कोर्ट परिसर से लेकर सड़क तक पहुंच गया। ससुर अपने दामाद को पड़कर टाउन थाना की ओर खींचते हुए लेकर जाने लगे।हालांकि, कुछ दूर बढ़ने के बाद किसी तरह ससुर की पकड़ से छूटकर दामाद भाग निकला। गोलू दास ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री अंजू कुमारी की शादी लक्ष्मीपुर प्रखंड के साकल गांव में विपिन कुमार से की थी।
ये है पूरा मामला
शादी के कुछ दिनों तक ठीक-ठाक रहा, उसके बाद विपिन कुमार उनकी पुत्री अंजू कुमारी को प्रताड़ित करने लगा। दहेज की मांग करते हुए बेरहमी से मारपीट किया करता था, जिसको लेकर एक माह पहले फैमिली कोर्ट में दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया गया था।इस मामले की तारीख बुधवार को थी। इसी दौरान उनके दामाद विपिन कुमार द्वारा उनकी पुत्री अंजू कुमारी के साथ कोर्ट परिसर में ही बेरहमी से मारपीट करने लगा और उनकी पुत्री को नहीं रखने और जान मारने की धमकी देने लगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।