PM Modi Jamui Visit: प्रधानमंत्री दौरे के मद्देनजर मुख्य सचिव और डीजीपी पहुंचे जमुई, लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को बिहार के जमुई जिले के खैरा प्रखंड में आएंगे। इसके मद्देनजर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज ने तैयारियों का जायजा लिया। प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कई केंद्रीय मंत्री उपस्थित रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि पीएम बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आ रहे हैं।
मणिकांत, जमुई। Jamui News: बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत बल्लोपुर आ रहे हैं। उनके आगमन और जनजातीय गौरव दिवस समारोह की तैयारी जोरों पर चल रही है। मंगलवार को मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी आलोक राज हैलीकाप्टर से खैरा के बल्लोपुर स्थित कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर तैयारी का जायजा लिया।
इस दौरान अधिकारी द्वय ने हेलीपेड, जर्मन हैंगर पंडाल, मंच, डी एरिया तथा प्रदर्शनी को लेकर बनाए जा रहे स्टॉल आदि को देखा। इसके बाद प्रमंडलीय आयुक्त संजय कुमार सिंह, जमुई की जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा, पुलिस अधीक्षक चंद्र प्रकाश, डीडीसी सुमित कुमार, एसडीएम अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर पुख्ता तैयारी का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी और एसपी ने किया स्वागत
इससे पहले जिलाधिकारी व एसपी ने हैलीपेड पर मुख्य सचिव और डीजीपी को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। पुलिस के जवानों ने मुख्य सचिव को गार्ड आफ आनर भी दिया। बता दें कि बल्लोपुर मैदान में पीएम के आगमन और जनजातीय गौरव दिवस समारोह का आयोजन होना है।यहां ट्राइबल से जुड़े प्रदर्शनी के साथ कई तरह का आयोजन होने वाला है। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान तथा केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आदि उपस्थित रहेंगे।
इधर, मीडिया से बात करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि बहुत ही हर्ष, उल्लास और प्रसन्नता का विषय है कि जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन बिहार राज्य के जमुई में हो रहा है और इसकी व्यापक तैयारियां की जा रही है। प्रधानमंत्री का आगमन हो रहा है। जनजातीय संस्कृति की प्रदर्शनी लगाई जा रही है। साथ ही बड़े आयोजन सभा स्थल पर किए जा रहे हैं। सभी तैयारी अच्छी तरह से चल रही है और समारोह को अत्यंत ही बेहतर तरीके से मैनेज किया जा रहा है।
डीजीपी ने पीएम के दौरे को लेकर दिया बयान
डीजीपी आलोक राज ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम के लिए सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के प्रोटोकाल के हिसाब से पूरी व्यवस्था की जा रही है। पर्याप्त संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल और पदाधिकारी की तैनाती की गई है।प्रधानमंत्री, हेलीपैड और सभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था के अलावा भीड़ का भी ख्याल रखना है। इसको लेकर उन्होंने और मुख्य सचिव ने तैयारी की समीक्षा और निरीक्षण किया है। फील्ड के अधिकारी कमिश्नर, डीआइजी, डीएम और एसपी से लेकर तमाम अधिकारी लगातार तैयारी में लगे हैं। सुरक्षा में कोई कमी न हो, इसका पूरा पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
Bihar By Election: क्या टल जाएगा बिहार का उपचुनाव? आ गया सुप्रीम कोर्ट फैसला; PK की पार्टी ने डाली थी याचिका
Bihar Bijli News: सरकारी स्कूल में लगा स्मार्ट मीटर, अब हेडमास्टर लगा रहे बिजली विभाग के चक्कर; बढ़ी मुसीबत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।