भारतीय रेल IRCTC : दोनों दिशाओं में चलने वाली 20 रेल गाडि़या रद, यात्रा के पूर्व पढ़ लें यह महत्वपूर्ण खबर
भारतीय रेल IRCTC यात्रा पर निकले के पूर्व यह खबर आप पढ़ लें। नहीं तो आपको परेशानी हेागी। अंडाल में नन-इंटरलाकिंग कार्य चल रहा है। इस कारण दोनों दिशाओं में चलने वाली 20 ट्रेनें रद कर दी गई है।
By Sanjay Kumar SinghEdited By: Dilip Kumar shuklaUpdated: Fri, 25 Nov 2022 04:02 PM (IST)
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। भारतीय रेल : अगर आप इस सप्ताह ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो आपके लिए काम की खबर है। जानकारी के अभाव में आप परेशान हो सकते हैं। आपकी प्लानिंग बिगड़ सकती है। 25 नवंबर से 29 नवंबर तक अंडाल में पांच दिनों के प्रस्तावित नन-इंटरलाकिंग कार्य को लेकर कोलकाता जाने वाली और वहां से खुलने वाली नौ जोड़ी गाड़ियां का परिचालन रद किया गया है। एक ट्रेन का मार्ग परिवर्तित कर सीतारामपुर-झाझा रेलखंड किया गया है। इन ट्रेनों में पटना, दरभंगा, बलिया, रक्सौल आजमगढ़, मुजफ्फरपुर, जयनगर से खुलने वाली गाड़ियां शामिल है। उक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल के पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने शुक्रवार को दी। ट्रेनों के परिचालन रद्द रहने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। रद होने वाले ट्रेनों में अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेन है। इन ट्रेनों में आरक्षण की अवधि शुरू हाेते ही सीट फूल हो जाती है। इस दौरान रेल यात्रियों को काफी परेशानी होगी।
डाउन दिशा की ये गाड़ियां होगी रद
- 12360 पटना-कोलकाता गरीब रथ एक्सप्रेस 27 नवंबर।
- 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस 26 नवंबर।
- 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस 26 नवंबर से 29 नवंबर तक।
- 13106 बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 27 नवंबर से 29 नवंबर तक।
- 13138 आजमगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस 29 नवंबर।
- 15234 दरभंगा-कोलकाता एक्सप्रेस 27 नवंबर।
- 13158 मुजफ्फरपुर-कोलकाता एक्सप्रेस 30 नवंबर।
- 13136 जयनगर-कोलकाता एक्सप्रेस 27 नवंबर।
- 15272 मुजफ्फरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस 29 नवंबर।
अप दिशा की ये गाड़ियां होगी रद
- 13157 कोलकाता-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 29 नवंबर।
- 13135 कोलकाता-जयनगर एक्सप्रेस 26 नवंबर।
- 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस 25 नवंबर से 28 नवंबर।
- 13105 सियालदह-बलिया एक्सप्रेस 26 नवंबर से 28 नवंबर।
- 15233 कोलकाता-दरभंगा एक्सप्रेस 28 नवंबर।
- 15271 हावड़ा-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 30 नवंबर।
- 12359 कोलकाता-पटना गरीब रथ एक्सप्रेस 26 नवंबर।
- 13043 हावड़ा-रक्सौल एक्सप्रेस 25 नवंबर।
- 13137 कोलकाता-आजमगढ़ एक्सप्रेस 28 नवंबर।
इस ट्रेन का मार्ग होगा परिवर्तन : 13426 सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 28 नवंबर अपनी यात्रा और 13425 मालदा-सूरत एक्सप्रेस 26 नवंबर की अपनी यात्रा मालदा टाउन - भागलपुर - किउल - झाझा - प्रधानखंता के रास्ते चलाई जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।