Move to Jagran APP

Jamui Bihar News: पास हुआ 'डाक्टर साहब' का बिछाया जाल, कोर्ट से फरार हुआ कुख्यात ददवा पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

Jamui Bihar News इसी साल सितंबर के अंतिम सप्ताह में कोर्ट से फरार कुख्यात ददवा की गिरफ्तारी के लिए डाक्टर साहब यानी एसपी डा. शौर्य सुमन का बिछाया जाल पास हो गया। कई मामलों में आरोपित ददवा की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की गई है।

By Sanjay Kumar SinghEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Sat, 19 Nov 2022 04:20 PM (IST)
Hero Image
Jamui Bihar News: बंगाल में था अंडरग्राउंड...
संवाद सहयोगी, जमुई: सितंबर माह के 28 तारीख को पेशी के दौरान कोर्ट हाजत से फरार कुख्यात अपराधी रामरतन पांडेय उर्फ ददवा की तलाश के लिए एसपी डा. शौर्य सुमन ने जीस टीम का गठन किया था। उस टीम ने लगातार छापेमारी कर करीब एक महीने बाद ददवा की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के आसनसोल से की है। शनिवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित प्रेसवार्ता में उक्त जानकारी एसपी डा. शौर्य सुमन ने दी। उन्होंने बताया कि ददवा के फरार होने के बाद उसकी गिरफ्तारी के लिए मेरे निर्देशन में एसडीपीओ डा. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

टीम में जमुई नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी, लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष राजाराम तिवारी, खैरा थाना में पदस्थापित पुअनि जितेंद्र कुमार एवं डीआईयू के सदस्यों को शामिल किया गया। उक्त टीम द्वारा फरार होने के दिन से ही ददवा की गिरफ्तारी के लिए अलग - अलग प्रदेशों में छापेमारी की जा रही थी। इसी क्रम में सूचना मिली कि फरार ददवा आसनसोल के कुल्टी थाना इलाके में रह रहा है और जमुई में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश रच रहा है। सूचना के आलोक में शुक्रवार को उसे कुल्टी थाना इलाके स्थित एक घर से गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि ददवा के खिलाफ लक्ष्मीपुर, जमुई एवं झारखंड के देवघर में आधा दर्जन सेअधिक संगीन मामले दर्ज हैं।

पुलिस टीम को किया जाएगा पुरस्कृत- एसपी डा. शौर्य सुमन

एसपी ने कहा कि गिरफ्तारी जमुई पुलिस के लिए महत्वपूर्ण उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि अपराधी किसी भी राज्य में छिपा रहेगा उसे पुलिस गिरफ्तार करेगी। गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम ने बेहतरीन कार्य किया है। अंडरग्राउंड हो चुके ददवा की गिरफ्तारी के लिए मुखबिरों के नेटवर्क को अलर्ट किया गया। इस अवसर पर मुख्यालय डीएसपी अभिषेक कुमार सिंह, लाइन डीएसपी आशीष सिंह भी उपस्थित थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।