Move to Jagran APP

Jamui Lok Sabha Chunav Result: जमुई में चिराग के जीजा ने मारी बाजी, RJD की अर्चना कुमारी को लगा तगड़ा झटका

Jamui Lok Sabha Seat Result जमुई लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद चिराग पासवान हैं जो इस बार हाजीपुर से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि फिर भी इस सीट को लेकर खूब चर्चा है क्योंकि चिराग ने यहां से अपनी बहनोई अरुण भारती को उतारा। (Jamui lok sabha election Result Live) उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल की अर्चना कुमारी से रहा।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Published: Mon, 03 Jun 2024 06:12 PM (IST)Updated: Mon, 03 Jun 2024 06:12 PM (IST)
चिराग के जीजा और राजद की अर्चना कुमारी के बीच मुकाबला, 'हाथी' भी मैदान में

डिजिटल डेस्क, जमुई। सुरक्षित लोकसभा क्षेत्र जमुई में एक बार फिर से एनडीए का परचम लहराया है। यहां लोजपा की हैट्रिक के साथ ही एनडीए ने जीत का चौका लगाया है। यहां मतगणना के उपरांत घोषित परिणाम के मुताबिक लोजपा रामविलास के अरुण भारती ने 112482 मतों के अंतर से राजद की अर्चना कुमारी को पराजित कर दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी राकेश कुमार ने निर्वाचन के उपरांत निर्वाचित प्रत्याशी अरुण भारती को निर्वाचन प्रमाण-पत्र सौंप दिया।

बता दें कि जमुई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 40 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। (Jamui lok sabha chunav Result 2024) 2002 में गठित परिसीमन आयोग की सिफारिशों के बाद यह निर्वाचन क्षेत्र 2008 में दोबारा अस्तित्व में आया।

जमुई लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद चिराग पासवान हैं, जो इस बार हाजीपुर से चुनावी मैदान में हैं। हालांकि, फिर भी इस सीट को लेकर खूब चर्चा है, क्योंकि चिराग ने यहां से अपनी बहनोई अरुण भारती को उतारा। उनका मुकाबला राष्ट्रीय जनता दल की अर्चना कुमारी से है। (Bihar lok sabha chunav Result 2024) वहीं, बीएसपी के सकलदेव दास भी मैदान में हैं।

जमुई लोकसभा सीट से कौन-कौन रहा सांसद

  • 1952- बनारसी प्रसाद सिन्हा - कांग्रेस
  • 1962- नयन तारा दास - कांग्रेस
  • 1967- नयन तारा दास- कांग्रेस
  • 1971- भोला मांझी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी
  • 2009- भूदेव चौधर जनता दल यूनाइटेड
  • 2014- चिराग पासवान लोजपा
  • 2019- चिराग पासवान लोजपा

जमुई लोकसभा क्षेत्र में कितने विधानसभा क्षेत्र हैं?

  • तारापुर
  • शेखपुरा
  • सिकंदरा
  • जमुई
  • झाझा
  • चकाई

जमुई लोकसभा सीट पर मतदाता

  • पुरुष मतदाता- 9,97,209
  • महिला मतदाता- 9,09,866
  • मंगलामुखी- 51
  • कुल मतदाता- 19,07,126

जमुई में 2024 का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों के नाम

  • अर्चना कुमारी, राष्ट्रीय जनता दल
  • अरुण भारती, लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
  • सकलदेव दास, बहुजन समाज पार्टी
  • जगदीश प्रसाद, लोकतांत्रिक सामाजिक न्याय पार्टी
  • श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी
  • संतोष कुमार दास, सोशलिस्ट युनिटी सेंटर ऑफ इंडिया (कॉम्युनिस्ट)
  • सुभाष पासवान, निर्दलीय

ये भी पढ़ें- Jehanabad Lok Sabha Chunav Result: JDU के चंद्रेश्वर प्रसाद की साख दांव पर, RJD के पूर्व मंत्री दे रहे टक्कर

ये भी पढ़ें- Gopalganj Lok Sabha Chunav Result: जदयू के आलोक कुमार सुमन और VIP के प्रेमनाथ चंचल में टक्कर, AIMIM बिगाड़ सकता है 'खेल'


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.