Move to Jagran APP

Jamui News: जमुई में शातिर तरीके से हो रही थी शराब की सप्लाई, पुलिस ने दो तस्कर धर दबोचा, अब होगा एक्शन

Jami News शराब को लेकर जमुई के अलग-अलग चेक पोस्टों पर चलाए जा रहे छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण के नेतृत्व में ख़ैरा प्रखंड के चनरवर चेकपोस्ट से एक मैजिक वाहन को जब्त किया गया। इससे 228 लीटर बियर और 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया।

By Arvind Kumar Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Fri, 10 May 2024 03:18 PM (IST)
Hero Image
जमुई में शराब तस्कर गिरफ्तार (जागरण फोटो)
 संवाद सहयोगी, जमुई। Jamui News: समाहर्ता के निर्देश पर शराब के विरुद्ध जिले के अलग-अलग चेक पोस्टों पर चलाए जा रहे छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी कामयाबी मिली है। इस दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर चौधरी सूर्य भूषण के नेतृत्व में ख़ैरा प्रखंड के चनरवर चेकपोस्ट से एक मैजिक वाहन को जब्त किया गया। साथ ही मैजिक वाहन से 228 लीटर बियर और 18 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर एक चालक और एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चालक की पहचान देवघर निवासी मो. सोहेल और तस्कर की पहचान विष्णु कुमार दास के रूप में हुई है।

इसके अलावा चकाई चेकपोस्ट से 14 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ स्कूटी सवार एक युवक को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवक की पहचान देवघर के वीआइपी कालोनी निवासी प्रिंस कुमार के रूप में हुई है। उत्पाद विभाग की इस कार्रवाई से शराब तस्करों के बीच दहशत फैली हुई है।

कागजी प्रक्रिया पूरी कर गिरफ्तार चालक और दो तस्कर को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट में पेशी कर गुरुवार की दोपहर बाद जेल भेज दिया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे वाहन जांच के दौरान उत्पाद इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चनरवर चेक पोस्ट से एक मैजिक वाहन से 228 लीटर बीयर , 18 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।

 ये भी पढ़ें

Bihar Politics: उपेंद्र कुशवाहा इधर प्रचार में थे व्यस्त, लालू यादव ने कर दिया खेला; चुनाव के बीच बड़ा झटका

Bhagalpur News: भूल जाइए पुराना भागलपुर शहर... अब नए अंदाज में दिखेगा नजारा; होने जा रहा बड़ा बदलाव

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।