VIDEO: जमुई की विधायक के सामने दो ऑफिसर करने लगे तू-तू, मैं-मैं, फिर MLA श्रेयसी सिंह ने सिखा दिया सबक
जमुई से हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एमएलए श्रेयसी सिंह के सामने ही दो बड़े अधिकारी आपस में तू-तू मैं-मैं करने लगे। अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। बात इतनी अधिक बढ़ गई कि एमएलए को खुद बीच में आना पड़ा और अधिकारियों को फटकार लगानी पड़ी। विधायक की दखलअंदाजी के बाद दोनों अधिकारी शांत हुए।
संवाद सहयोगी, जमुई। Jamui News: जमुई जिले के खैरा प्रखंड अंतर्गत मांगोबंदर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है। आज तक आपने दो लोगों को आपस में नोंक-झोंक करते हुए कई बार देखा होगा।लेकिन मांगोबंदर की ये तस्वीर आपको हैरान कर देगी।
यहां जिला के दो बड़े अधिकारी की आपस में तू-तू, मैं-मैं हो रही है, वो भी जमुई विधायक श्रेयसी सिंह के सामने। विधायक श्रेयसी सिंह हैरान और परेशान थी, क्या ऐसा भी हो सकता है।
इस तरीके से आप मत बोलिए....तुम्हारा लैंग्वेज ठीक नहीं है.....आपका ठीक है क्या.....तुम यहां रहते ही नहीं हो, तुम्हारा तो अलग ही प्रॉब्लेम है....चिठ्ठी डिपार्टमेंट को दीजिएगा कि हमको दीजिएगा....तुमको आने में लग गया एक सप्ताह, तुम्हारा नंबर भी नहीं है.......इस तरह की बातें किसी और के बीच नहीं बल्कि हो रही थी जमुई के दो पदाधिकारियों के बीच।
जमुई के उप-विकास आयुक्त और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता के बीच हुई थी बहस
ये दो पदाधिकारी थे जमुई के उप-विकास आयुक्त सुमित कुमार और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार। दरअसल , विधायक श्रेयसी सिंह बुघवार को खैरा प्रखंड के मांगोबंदर में जल जमाव का निरीक्षण करने पहुंची थी।
श्रेयसी सिंह के निर्देश पर जमुई के उप-विकास आयुक्त सुमित कुमार और जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य कुमार भी वहां पहुंचे थे। जलजमाव की समस्या कैसे दूर हो इसको लेकर विधायक दोनों पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर रही थी।विधायक के सामने तू-तू मैं-मैं 🤨
जमुई में 'विधायक दीदी' भाजपा विधायक श्रेयसी सिंह के सामने ही दो अधिकारी आपस में भिड़ गए, एक-दूसरे को धमकी तक दे डाली।#Jamui #Bihar #ShreyasiSingh #ViralVideo pic.twitter.com/7pJFWH2sfx
— Yogesh Sahu (@ysaha951) August 28, 2024
इससे पहले विधायक ने पूरे इलाके में जल जमाव का अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया और फिर समस्या का समाधान कैसे हो ताकि क्षेत्र के लोगों को हो रही परेशानियों से निजात मिल सके अधिकारियों के साथ विमर्श करने एक स्थान पर खड़ी हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।