Jamui News: जमुई में रडार पर हैं कई थानेदार, खनन पदाधिकारी की कार्यप्रणाली पर भी रखी जा रही नजर
जमुई के जिला पदाधिकारी राकेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्ती का संदेश देते हुए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी किया है। उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर 997185 9991 पर अवैध खनन की सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकते हैं। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। अधिकारी द्वय ने अब तक की कार्रवाई की उपलब्धियों का भी विवरण साझा किया है।
By Ashish Kumar SinghEdited By: Sanjeev KumarUpdated: Sun, 19 Nov 2023 05:11 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जमुई। जिले में गैर-कानूनी गतिविधियों पर अंकुश पाने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के बीच समन्वय की भूमिका अहम होती है। इन दिनों बेहतर समन्वय का ही नतीजा है कि अवैध खनन के खिलाफ कार्य योजना परिणाम की ओर अग्रसर दिखने लगा है। अब जिले के दोनों ही बड़े पदाधिकारी अपने मातहत अधिकारियों की नकेल कसने में जुट गए हैं। इसके पीछे ठोस वजह भी है।
अमूमन दोनों एक दूसरे पर ठीकरा फोड़ कार्रवाई से बचते रहे हैं। कहा जाता है कि अवैध बालू के खेल में खनन विभाग एवं थाना की भूमिका हमेशा से संदेहास्पद रही है। यही वजह है कि अब कई स्तर पर जिले के थानेदारों तथा खनन विभाग के पदाधिकारियों की कार्य प्रणाली पर विशेष नजर रखी जा रही है। डीएम और एसपी ने इसके लिए सूचना तंत्र के साथ-साथ विभिन्न बाजारों की निजी प्रतिष्ठानों में स्थापित सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लेने की योजना बनाई है।
कहा जाता है कि अवैध खनन के खिलाफ खनन विभाग के अधिकारियों को बहुत ज्यादा मतलब नहीं होता है। इसकी वजह क्या है, यह जांच का विषय है। इसी बात का फायदा पुलिस के अधिकारी भी उठाते हैं और तमाम सख्ती के बावजूद थाना स्तर पर बालू से तेल निकालने का काम होता रहा है।
यह दीगर बात है कि गरही में घटित घटना के उपरांत एसपी के तेवर और तल्ख हो जाने की वजह से पुलिस के अधिकारी बालू तस्करों को फिलहाल संरक्षण देने से परहेज कर रहे हैं। इधर जिला पदाधिकारी ने भी खनन विभाग के अधिकारियों से हर दिन की कार्रवाई का ब्यौरा लेने का विचार किया है।
थानों में पदस्थापित होंगे अतिरिक्त पुलिस बल
जिले को 300 की संख्या में अतिरिक्त पुलिस बल हाल में ही मिले हैं। अब पुलिस अधीक्षक ने उक्त बलों को बालू के खेल को रोकने में लगाने का मन बनाया है। छठ पूजा में उन जवानों की ड्यूटी अलग-अलग थानों में लगाई जाएगी। इसके अलावा प्रत्येक थाने में चुनिंदा पुलिस अधिकारियों को सिर्फ और सिर्फ अवैध खनन रोकने की जवाबदेही दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक रात के अंधेरे में स्वयं भी निकलेंगे और जिस थाना क्षेत्र में एसपी के हाथों बालू की तस्करी पकड़ी गई, उक्त थानेदार की खैर नहीं होगी।अवैध खनन की मोबाइल नंबर पर दें सूचना
जिला पदाधिकारी राकेश कुमार तथा पुलिस अधीक्षक डा शौर्य सुमन ने अवैध खनन के खिलाफ सख्ती का संदेश देते हुए कंट्रोल रूम का मोबाइल नंबर जारी किया है। उन्होंने बताया कि उक्त मोबाइल नंबर 997185 9991 पर अवैध खनन की सूचना कोई भी व्यक्ति दे सकते हैं। उनकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी।अधिकारी द्वय ने अब तक की कार्रवाई की उपलब्धियों का भी विवरण साझा किया है। साथ ही कहा है कि किसी भी सूरत में बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उक्त कार्यों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।