Bihar: हत्या के आरोपी को जमुई पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार, लोहे की रॉड और खून से सनी चादर बरामद
Bihar Crime 4 मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर बहियार में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। इस घटना का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था।
By Jagran NewsEdited By: Mohammad SameerUpdated: Sat, 06 May 2023 06:19 PM (IST)
जमुई, संवाद सहयोगी: नगर थाना क्षेत्र के अमरथ पंचायत अंतर्गत उदयपुर बहियार में सुलतानपुर निवासी नारायण यादव के पुत्र दूधनाथ कुमार की हत्या के मामले का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर कत्ल के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
रॉड और चादर बरामद
हत्या के इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के साथ ही वारदात में इस्तेमाल लोहे की रॉड व खून लगा चादर भी बरामद किया है। शनिवार को नगर थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने ये जानकारी साझा की।
फेंका मिला था शव
एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते चार मई को पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर बहियार में एक अज्ञात व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंक दिया गया है। जांच के लिए पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त दूधनाथ कुमार के रूप में की। मामले में मृतक के भाई शंभू यादव के बयान पर शाको यादव को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज किया गया था।पुलिस टीम का हुआ था गठन
इस हत्याकांड के पर्दाफाश के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था जिसमें नगर थानाध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी समेत दूसरे पुलिसकर्मी शामिल थे।इस टीम ने 24 घंटे के अंदर ही हत्याकांड का पर्दाफाश कर हत्या के आरोपी सुलतानपुर के रहने वाले टुनटुन यादव को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टुनटुन ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि तीन मई को अमरथ निवासी कुंदन पासवान की बारात में उसका दूधनाथ से पैसे के लेन-देन को लेकर विवाद हुआ था।
विवाद के बाद रात में उसने दूधनाथ को उदयपुर बहियार में बुलाया और रॉड से सर के पीछे वार कर उसकी हत्या कर दी। एसडीपीओ ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को पुरस्कृत करने के लिए पुलिस अधीक्षक से अनुशंसा की जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।