वर्दी वाली गर्लफ्रेंड के इश्क में अपनी मंगेतर को भूल गया दारोगा, एक दिन होटल में हो गया तीनों का आमना-सामना, फिर…
Bihar News पुलिस महकमे में हो रही किरकिरी और मिल रही शिकायतों के बाद जमुई के कथित प्रेमी पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर गई है। जमई पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने प्रेम-प्रसंग को लेकर चर्चा में रहनेवाले जमुई थाने में पदस्थापित एसआई विद्यानंद और लक्ष्मीपुर में पदस्थापित एसआई ज्योति को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई का आधार दारोगा जी की होने वाली दुल्हनिया की शिकायत बनी है।
By Ashish Kumar SinghEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 02 Dec 2023 09:46 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जमुई। अपने प्यार का इकरार करते खाकी वर्दीधारी प्रेमी जोड़े के बीच दरोगा जी की दुल्हनिया की एंट्री ने दोनों अधिकारियों को कार्रवाई की मार तक पहुंचा दिया है।
पुलिस महकमे में हो रही किरकिरी और मिल रही शिकायतों के बाद दोनों कथित प्रेमी पुलिस अधिकारियों पर गाज गिर गई है। जमुई एसपी ने दोनों पुलिस अधिकारियों एसआई विद्यानंद और एसआई ज्योति को निलंबित कर दिया है।अब इस घटनाक्रम के बाद वर्दीधारियों के प्यार, इकरार और तकरार की परिणति क्या होती है, यह तो आने वाला वक्त बताएगा। फिलहाल, पुलिस महकमा इन दोनों अधिकारियों के प्यार, इंगेजमेंट और कार्रवाई की चर्चा में गोते लगा रहा है।
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन ने प्रेम-प्रसंग को लेकर चर्चा में रहनेवाले जमुई थाने में पदस्थापित एसआई विद्यानंद और लक्ष्मीपुर में पदस्थापित एसआई ज्योति को निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई का आधार दारोगा जी की होने वाली दुल्हनिया की शिकायत बनी है।दरअसल, कुछ समय पहले दारोगा विद्यानंद की बांका की खुशबू से शादी तय हुई थी। खुशबू बांका में वन विभाग में वनरक्षी के पद पर तैनात हैं। शादी तय होने के बाद खुशबू और विद्यानंद की इंगेजमेंट भी हो जाती है।
विद्यानंद और खुशबू के बीच बातचीत का सिलसिला भी आगे बढ़ता है, लेकिन अचानक से खुशबू की खुशियों में एसआई ज्योति ने खटास पैदा कर दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।