Move to Jagran APP

निशा हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज

जमुई। जामुखरैया गांव की छात्रा निशा कुमारी हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

By JagranEdited By: Updated: Thu, 06 Jun 2019 06:19 PM (IST)
Hero Image
निशा हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग हुई तेज

जमुई। जामुखरैया गांव की छात्रा निशा कुमारी हत्याकांड के आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई है। पुलिस-प्रशासन के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हत्याकांड के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के अलावा पीड़ित परिवार को सहायता राशि की मांग को लेकर आमलोगों की आवाज मुखर होने लगी है। वहीं ग्रामीणों का आक्रोश लगातार बढ़ता देख पुलिस-प्रशासन भी अनुसंधान में तेजी ला दी है। अन्य आरोपितों के हाथ उक्त हत्या में हैं या नहीं, इसकी गहन जांच के लिए प्रशासन ने तकनीकी सेल का सहारा लिया है। गुरुवार को जन संघर्ष समिति जमुई के बैनर तले दर्जनों लोगों ने जामुखरैया गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देते हुए न्याय दिलाने का भरोसा दिया। संघर्ष समिति के संयोजक विनोद कुमार यादव ने कहा कि निशा हत्याकांड के आरोपित को जब तक पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है तब तक संघर्ष समिति विभिन्न तरीके से विरोध प्रर्दशन करती रहेगी। इस दौरान सदस्यों ने पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता हेतु एक मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर को दिया। संयोजक ने कहा कि पुलिस-प्रशासन जल्द अन्य आरोपितों को गिरफ्तार करे तथा पीड़ित परिवार को सहायता के रूप में पांच लाख रुपये मुआवजा उपलब्ध कराए। अगर प्रशासन द्वारा इस प्रकार का कोई कदम नहीं उठाया जाता है तो मजबूरन जन संघर्ष समिति के सदस्यों को आंदोलन का शंखनाद करना पड़ेगा जिसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर निशा के पिता शत्रुधन प्रसाद सिंह, विकास पासवान, रामसेवक सिंह, वंशी कुमार, अजित कुमार, बीके यादव, विजय कुमार, अरविन्द पासवान आदि कई लोग उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।