Jamui Vote Counting : काउंटिंग को लेकर तैयारी पूरी, इन रास्तों पर वाहनों की रहेगी नो एंट्री; ये है ट्रैफिक डिटेल
मतगणना को लेकर जमुई में सारी तैयारियां कर ली गई हैं। मतगणना केंद्र केकेएम कॉलेज जमुई के आसपास अप्रत्याशित भीड़ इकट्ठा न हो लिहाजा वाहनों का रूट चार्ट निर्धारित किया गया। मतगणना के दिन सुबह चार बजे से रात दस बजे तक कई रास्तों पर वाहनों की एंट्री नहीं रहेगी। प्रशासनिक वाहनों का ठहराव केकेएम कॉलेज के सामने चालक प्रशिक्षण केंद्र मैदान किया जाएगा।
संवाद सहयोगी, जमुई। जिला प्रशासन ने आगामी 4 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव के मतगणना की पूरी तैयारी कर ली है। मतगणना केंद्र केकेएम कॉलेज जमुई के आसपास अप्रत्याशित भीड़ इकट्ठा न हो, लिहाजा वाहनों का रूट चार्ट निर्धारित किया गया।
एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने बताया कि मतगणना के दिन सुबह चार बजे से रात दस बजे तक नगर थाना क्षेत्र के खरगौर- जमुई- सिकंदरा रोड, हांडडीह- जमुई- लखीसराय रोड, मलयपुर थाना क्षेत्र के कटौना बाईपास जमुई-झाझा रोड, बलवाडीह मोड़ बिजली पावर ग्रिड व खैरा थाना क्षेत्र के सिंगारपुर खैरा पेट्रोल पंप के समीप भारी वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी।
झाझा बस स्टैंड तक नो पार्किंग जोन बनाया गया
वहीं केकेएम कॉलेज रोड (रजिस्ट्री मोड़ से सिरचन्दनवादा चौक तक) अतिथि पैलेस से रजिस्ट्री मोड़ तक व रजिस्ट्री मोड़ से कचहरी चौक होते हुए झाझा बस स्टैंड तक नो पार्किंग जोन बनाया गया है। इन स्थानों पर वाहन पड़ाव वर्जित है।मतगणना के दौरान आने वाले प्रत्याशी व उनके समर्थकों के वाहनों की पार्किंग के लिए श्रीकृष्ण स्टेडियम का परिसर (पब्लिक पार्किंग स्थल), झाझा बस स्टैंड, कोऑपरेटिव बैंक एवं सदर प्रखंड का कार्यालय परिसर, पथ परिवहन निगम स्टैंड निर्धारित किया गया है।
सिकंदरा, लखीसराय, खैरा एवं शेखपुरा से आने वाले वाहनों का ठहराव निर्मला होटल के पीछे अतिथि पैलेस के समीप होगा। प्रशासनिक वाहनों का ठहराव केकेएम कालेज के सामने चालक प्रशिक्षण केंद्र मैदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें-Pappu Yadav : काउंटिंग से पहले पप्पू यादव को बड़ी राहत, इस केस में कोर्ट से मिली जमानत; पढ़ें डिटेल
Shatrughan Sinha : शत्रुघ्न सिन्हा ने PM मोदी का नाम लेकर क्या कह दिया ऐसा? मच सकता है घमासान, बोले- देर कर दी...
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।