Move to Jagran APP

संजीत हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग

जमुई। बरहट प्रखंड के भंदरा निवासी स्व. बचू यादव के पुत्र संजीत यादव (18) की हत्या के बाद मंगलवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रत्याशी मु. शमशाद आलम मंगलवार को भंदरा गांव पहुंचकर स्वजनों से मिले।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 08 Sep 2020 06:21 PM (IST)
Hero Image
संजीत हत्याकांड की निष्पक्ष जांच की मांग

जमुई। बरहट प्रखंड के भंदरा निवासी स्व. बच्चू यादव के पुत्र संजीत यादव (18) की हत्या के बाद मंगलवार को जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के जिलाध्यक्ष सह विधायक प्रत्याशी मु. शमशाद आलम मंगलवार को भंदरा गांव पहुंचकर स्वजनों से मिले। उन्होंने सांत्वना देते हुए आर्थिक मदद की। उन्होंने जिला प्रशासन सहित बिहार सरकार से हत्याकांड की उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी को स्पीडी ट्रायल से सजा दिलाने की मांग की। युवा जिलाध्यक्ष अविनाश प्रताप सिंह ने कहा कि वे सभी पीड़ित परिवार के साथ हैं। कहा कि बिहार में जन अधिकार पार्टी की भागीदारी में सरकार बनती है तो हत्या जैसे संगीन मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए स्पीडी ट्रायल से दोषी को कड़ी सजा दिलाने का काम किया जाएगा। मौके पर मौजूद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सगीर अंसारी, जिला महासचिव अधिकलाल मंडल, बरहट प्रखंड अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष रंजन यादव, अभिमन्यु, बीरेश राम, बलाल जावेद, अरशु मल्लिक, देबेन्द्र रावत, कुणाल पासवान, अशोक यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे।

---------

संजीत हत्याकांड में केस दर्ज

बरहट(जमुई): संजीत हत्याकांड में मृतक की मां रानी देवी ने सोमवार की देर शाम मामला दर्ज कराया है। गांव के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। रानी देवी ने बबन यादव, नंदू यादव एवं बिट्टू यादव पर अपहरण कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए मामल दर्ज कराया। आरोपित नंदू यादव और बिट्टू यादव पिता पुत्र हैं। थानाध्यक्ष मु. अब्दुल हलीम ने बताया कि मृतक की मां के आवेदन पर गांव के ही तीन लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है। पुलिस हर बिदू पर जांच कर रही है। जल्द ही हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।