Bihar News: जमुई में शरारती तत्वों ने बजरंगबली मंदिर को किया क्षतिग्रस्त, मामले की छानबीन करने में जुटी पुलिस
Bihr Crime News बिहार के जमुई में गिद्धेश्वर पहाड़ की चोटी पर स्थित पक्षीराज जटायु धाम में स्थापित हनुमान मंदिर को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में लगे त्रिशूल व पताका को मंदिर परिसर से बाहर फेंक दिया और मंदिर की टाइल्स भी उखाड़ दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
संवाद सूत्र, खैरा (जमुई)। बिहार के जमुई में गिद्धेश्वर पहाड़ की चोटी पर स्थित पक्षीराज जटायु धाम में स्थापित बजरंगबली मंदिर को शरारती तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया।
शरारती तत्वों ने मंदिर परिसर में लगे त्रिशूल, बैटरी, लाइट, पताका को मंदिर परिसर से बाहर फेंक दिया एवं टाइल्स को भी उखाड़ दिया। साथ ही मंदिर के गेट की चिटकनी भी तोड़ दी। घटना के बाद से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
इधर, घटना की सूचना मिलते ही गरही पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना की जानकारी लोगों को तब हुई जब कुछ श्रद्धालु मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना करने गए।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
सालभर पहले हुआ था मंदिर का निर्माण
पांच दिन पहले बिशनपुर में भी घट चुकी है ऐसी घटना
यह भी पढ़ें: सलमान खान के घर हुई फायरिंग मामले में लॉरेंस गिरोह से जुड़ा बिहार के इस गांव का कनेक्शन, अबतक 8 हो चुके हैं गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।