Move to Jagran APP

नक्सलियों ने SPO की हत्या कर शव में बांधा बम, विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल

जमुई के चंद्रमंडी थानाक्षेत्र में एक मंदिर के पास नक्सलियों ने एसपीओ की नृशंस हत्या कर शव को फेंक दिया था। शव में बम बंधा हुआ था जो पुलिस के उठाते ही विस्फोट कर गया।

By Kajal KumariEdited By: Updated: Tue, 14 Aug 2018 11:10 PM (IST)
Hero Image
नक्सलियों ने SPO की हत्या कर शव में बांधा बम, विस्फोट में दो पुलिसकर्मी घायल
जमुई [जेएनएन]। नक्सलियों ने आज बेहद खतरनाक प्लानिंग को अंजाम दिया है। एक एसपीओ की नृशंस हत्या कर उसके शव में बम बांध दिया। शव को उठाने के दौरान बम विस्फोट कर गया जिससे दो पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना चंद्रमंडी थानाक्षेत्र की है जहां आज सुबह नृशंस रूप से गला रेतकर एक एसपीओ की हत्या कर शव को सतपोखरा के गीताधाम मंदिर के पास फेंक दिया गया था। उसकी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया गया था। मृतक के शव के पास नक्सलियों ने पर्चा फेंका था जिससे पता चला कि नक्सलियों ने हत्या कर शव को फेंका था।

पुलिस को जैसे ही घटना की जानकारी मिली काफी संख्या में पुलिस बल वहां पहुंचा लेकिन जैसे ही शव को उठाने की कोशिश की गई शव के कमर में बंधा बम विस्फोट कर गया जिसमें  एक अवर निरीक्षक और थाना प्रभारी आंशिक रूप से घायल हो गए। मृतक का नाम छोटू कुमार बताया जा रहा है जो एसपीओ के पद पर कार्यरत था। इस घटना के बाद सीआरपीएफ ने जंगल में मोर्चा संभाल लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।