Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Holi Special Train: पुरी-पटना-पुरी स्पेशल 30 अप्रैल तक फेरे लगाएगी, होली पर इन विशेष ट्रेनों को चलाएगी रेलवे

होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे सिकंदराबाद-रक्सौल और शालीमार और जयनगर के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी। उपरोक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ चटर्जी ने गुरुवार को दी।

By Ashish Kumar SinghEdited By: Yogesh SahuUpdated: Fri, 03 Mar 2023 04:09 AM (IST)
Hero Image
Holi Special Train: पुरी-पटना-पुरी स्पेशल 30 अप्रैल तक फेरे लगाएगी, होली पर इन विशेष ट्रेनों को चलाएगी रेलवे

संवाद सूत्र सिमुलतला, (जमुई)। यात्रियों की सुविधा के लिए पुरी और पटना के बीच स्पेशल ट्रेन मौजूदा ठहराव और समय के साथ नौ और फेरे तक अपनी यात्रा जारी रखेगी।

उपरोक्त जानकारी आसनसोल पीआरओ अमिताभ चटर्जी गुरुवार को दिया। 08439 पुरी-पटना साप्ताहिक स्पेशल चार मार्च और 29 अप्रैल के बीच प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

08440 पटना-पुरी साप्ताहिक स्पेशल पांच मार्च और 30 अप्रैल के बीच प्रत्येक रविवार को मौजूदा ठहराव और समय के साथ चलेगी। ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी, शयनयान श्रेणी और वातनाकुलित श्रेणी के डिब्बे होंगे।

धनबाद-सीतामढ़ी के बीच होली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा

आगामी होली त्योहार के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ से निपटने के लिए, रेलवे धनबाद और सीतामढ़ी के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी। उपरोक्त जानकारी आसनसोल पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने गुरुवार को दी।

03317 धनबाद-सीतामढ़ी त्रिसाप्ताहिक स्पेशल नौ मार्च और 20 मार्च कुल छह फेरा प्रत्येक शनिवार, सोमवार और गुरुवार को समय शाम छह बजकर 20 बजे धनबाद से प्रस्थान करेगी।

अगले दिन सुबह छह बजकर 30 बजे सीतामढ़ी पहुंचेगी। 03318 सीतामढ़ी-धनबाद त्रि साप्ताहिक स्पेशल 10 मार्च एवं 23 मार्च छह फेरा प्रत्येक रविवार, मंगलवार एवं शुक्रवार को सीतामढ़ी से सुबह नौ बजकर 30 बजे प्रस्थान करेगी।

उसी दिन रात्रि नौ बजकर 30 बजे धनबाद पहुंचेगी। स्पेशल ट्रेनें दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार में बराकर, चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी।

सिकंदराबाद-रक्सौल, शालीमार-जयनगर के बीच होली स्पेशल ट्रेन का परिचालन

आगामी होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की संभावित भीड़ से निपटने के लिए रेलवे सिकंदराबाद-रक्सौल और शालीमार और जयनगर के बीच विशेष ट्रेनें चलाएगी।

उपरोक्त जानकारी आसनसोल रेल मंडल पीआरओ अमिताभ चटर्जी ने गुरुवार को दी। 07051 सिकंदराबाद - रक्सौल होली स्पेशल चार मार्च शनिवार को सिकंदराबाद से रात नौ बजे रवाना होगी।

तीसरे दिन दोपहर एक बजकर 30 बजे रक्सौल पहुंचेगी और 07052 रक्सौल-सिकंदराबाद होली स्पेशल नौ मार्च गुरुवार की शाम सात बजकर 15 बजे रक्सौल से रवाना होगी।

तीसरे दिन दोपहर एक बजे सिकंदराबाद पहुंचेगी। 08127 शालीमार-जयनगर होली स्पेशल छह मार्च सोमवार को शालीमार से दोपहर दो बजकर 50 बजे रवाना होकर अगले दिन रात्रि 11 बजकर 25 बजे जयनगर पहुंचेगी।

08128 जयनगर-शालीमार होली स्पेशल सात मार्च मंगलवार को जयनगर से शाम सात बजकर 30 बजे रवाना होगी और अगले दिन शाम चार बजे शालीमार पहुंचेगी।

दोनों विशेष ट्रेनें दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार के अंतर्गत बराकर, चितरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेंगी।