Move to Jagran APP

ईदगाह में नहीं अदा हुई बकरीद की नमाज, बिना गले मिले एक-दूसरे को दी गई बधाई

जमुई। कोविड-19 संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच शनिवार को ईद-उल-अजहा मनायी गयी।

By JagranEdited By: Updated: Sat, 01 Aug 2020 07:02 PM (IST)
Hero Image
ईदगाह में नहीं अदा हुई बकरीद की नमाज, बिना गले मिले एक-दूसरे को दी गई बधाई

जमुई। कोविड-19 संक्रमण को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच शनिवार को ईद-उल-अजहा मनायी गयी। ईद के बाद पहली बार ईदगाह मैदान में बकरीद की भी नमाज अदा नहीं की गई। लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ी। लॉकडाउन और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए बिना गले मिले ही एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। कोविड-19 से सुरक्षा को लेकर लगाए गए लॉकडाउन के बीच सामूहिक नमाज अदा नहीं की गई। सरकार के निर्देश के बाद कम संख्या में लोगों ने मस्जिदों में नमाज अदा की, जबकि अधिसंख्य ने घरों में नमाज अदा की।

शहर के बोधवन तालाब स्थित ईदगाह मैदान में सन्नाटा पसरा रहा तो आदर्श थाना के समीप जामा मस्जिद, मिर्चा मस्जिद, छोटी मस्जिद, नीमा मस्जिद, हांसडीह मस्जिद के अलावा पूरे जिले के मस्जिदों में एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू की अपील को मानते हुए कम संख्या में लोगों ने नमाज अदा की। इस दौरान ईदगाह में तालाबंदी कर दी गई थी और मस्जिदों के जिम्मेदारों द्वारा सामूहिक नमाज पर सख्ती के साथ पाबंदी लगा दी गई। लोगों से घरों में ही ईद की नमाज अदा करने की अपील की गई थी। जामा मस्जिद के इमाम मुफ्ती मु. नसीम ने बताया कि लोगों की भलाई के लिए जमात के साथ सामूहिक नमाज अदा नहीं करने की लोगों से अपील की गई थी।

---

नमाज के बाद दी गई कुर्बानी

बकरीद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने घरों में सेवईयां और मिठाई खाकर पर्व मनाया। साथ ही कुर्बानी दी। हैसियतमंद लोगों द्वारा अपने-अपने घरों में बकरे की कुर्बानी दी गई और गरीबों व जरूरतमंद पड़ोसियों, रिश्तेदारों के बीच वितरण किया। लॉकडाउन में दुकानें बंद रहने की वजह से बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा, जबकि छोटे-छोटे बच्चे नए-नए कपड़े पहन कर खुशियां मनाते दिखे।

-----

इनसेट

सुरक्षा को ले चौक-चौराहों पर तैनात थी पुलिस

बकरीद पर्व को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट रही। चौक-चौराहों के साथ-साथ चिन्हित जगहों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सीओ दीपक कुमार के अलावा नगर थानाध्यक्ष चंदन कुमार घूम-घूमकर जायजा ले रहे थे। पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस द्वारा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न मुहल्लों एवं गांव में गश्ती की जा रही थी। पदाधिकारियों ने बताया कि बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने बताया कि पुलिस जवानों द्वारा शरारती तत्वों एवं मनचले युवकों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है।

--

खैरा : प्रखंड में बकरीद शांतिपूर्ण संपन्न हो गई। मुस्लिम बाहुल्य गांव गढ़ी, बनाकर, चौकीटांड़, भिमाईन, फतेहपुर, बड़ीबाग आदि के मस्जिदों में नमाज अदा कर बकरीद की मुबारकबाद दी। बकरीद को लेकर सुबह से ही इन क्षेत्रों में चहल-पहल देखी गई। बकरीद के अवसर पर कुर्बानी स्वरूप बकरे की बलि दी। बकरीद को लेकर अति संवेदनशील इलाकों में शांतिपूर्ण को लेकर दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्त की गई थी।

--

गिद्धौर : प्रखंड भर के ईदगाहों और मस्जिदों में शनिवार को शहादत और कुर्बानी का पर्व बकरीद की नमाज पर कोरोना संकट दिखा। प्रखंड के गिद्धौर, केतरु नवादा, बरदघटटा, धनियाठीका, मौरा, कैराकादो आदि गांव में मुस्लिम भाइयों ने अपने-अपने घरों में ही नमाज अदा की। बकरीद को लेकर प्रखंड के तमाम मस्जिदों एवं ईदगाहों में गिद्धौर थानाध्यक्ष आशीष कुमार, अवर निरीक्षक शब्बीर अहमद, मनोज सिंह द्वारा प्रखंड क्षेत्र के गिद्धौर, धनियाठीका, मौरा, केतरु नवादा, कैराकादो, बरदघट्टा में पुलिस बल तैनात किया गया था।

--

सिमुलतला : शनिवार को शांति पूर्ण तरीके से त्याग, बलिदान एवं समर्पण का त्योहार ईद-उल-अजहा थाना क्षेत्र में मनाया गया। त्योहार को लेकर क्षेत्र के कनौदी, ढोढरी, पिपराडीह, पुरनकाडीह, सलैया, गोदैया, असहना, बथनावरण, टेलवा बाजार, बरौंधिया, पड़रिया, नेनुवासार, हडार, बुढि़वारी, सियांटांड़ आदि मुस्लिम बाहुल्य ग्राम में सुबह सात बजे से लेकर आठ बजे तक नमाज अदा कर मुस्लिम भाई एक-दूसरे से गले मिलकर अमन, चैन एवं भाईचारा का संदेश बांटा। त्योहार को लेकर थानाध्यक्ष वीरभद्र कुमार सिंह, अनि शंभू सिंह, कांत प्रसाद, सअनि वंश नारायण मंडल के साथ बीएमपी, सैप लगातार गश्त करते देखे गए। थानाध्यक्ष सिंह ने बताया प्रशासन हर एक गतिविधि पर कड़ी निगाह रखे हुए है।

--

अलीगंज : प्रखंड क्षेत्र में बकरीद का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रखंड क्षेत्र के अलीगंज, चंद्रदीप, आढा, दीननगर, मिर्जागंज सहित गांवों में धूमधाम व परंपरागत तरीके से ईदगाह पर जाकर ईद की नमाज अदा कर अपने-अपने पूर्वजों की याद में अपने घरों में बकरा की कुर्बानी दी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।