Move to Jagran APP

PM Modi के बिहार दौरे को लेकर बदला रूट चार्ट, पटना-देवघर मार्ग डायवर्ट; इन रास्तों से कर सकेंगे यात्रा

PM Modi Bihar Visit प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार अप्रैल यानी गुरुवार को बिहार दौरे पर आने वाले हैं। इसे लेकर प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दिया गया है। इस बीच पीएम मोदी के बिहार दौरे पर होने वाले कार्यक्रम को लेकर पटना-देवघर मार्ग को डायवर्ट किया गया है। इसके साथ ही लखीसराय-जमुई मार्ग को भी आंशिक डायवर्ट किया गया है।

By Sanjay Kumar Singh Edited By: Shashank Shekhar Updated: Wed, 03 Apr 2024 02:35 PM (IST)
Hero Image
PM Modi के बिहार दौरे को लेकर बदला रूट चार्ट, पटना-देवघर मार्ग डायवर्ट; इन रास्तों से कर सकेंगे यात्रा
संवाद सहयोगी, जमुई। प्रधानमंत्री की चार अप्रैल की चुनावी सभा के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने सुबह 8:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक के लिए निर्धारित मार्ग मानचित्र के साथ जारी कर दिया है। इसके तहत गुरुवार को पटना-देवघर मार्ग एनएच 333 ए को डायवर्ट किया गया है।

इसके साथ ही लखीसराय-जमुई मार्ग को भी आंशिक डायवर्ट किया गया है। जमुई बाईपास रोड पर वाहनों का दबाव कम हो इसके लिए लखीसराय से आने वाली गाड़ियों को वैकल्पिक बाईपास दिया गया है। पटना से चकाई-देवघर जाने वाले वाहनों को जमुई शहर के रास्ते गिद्धौर-झाझा होते हुए गंतव्य तक जाना होगा।

एचपीसीएल पेट्रोल पंप के सामने पार्किंग की व्यवस्था

इसी प्रकार देवघर से सिकंदरा-शेखपुरा से लेकर आगे तक की यात्रा करने वालों को सोनो से ही झाझा-गिद्धौर के रास्ते आगे बढ़ना होगा। लखीसराय से मलयपुर, गिद्धौर की ओर यात्रा करने वाले वाहनों को हांसडीह के समीप से सतगामा के रास्ते आगे का रास्ता दिया गया है।

सिकंदरा की ओर से सभा स्थल पर जाने वाले लोगों को चौडीहा मोड से खैरा ग्राउंड तक जाने की इजाजत होगी। जमुई से सभा स्थल की ओर जाने के लिए खैरा हाई स्कूल से 200 मीटर पीछे एचपीसीएल पेट्रोल पंप के सामने ही पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां से लोगों को सभा स्थल तक जाने के लिए पैदल यात्रा करनी होगी।

पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने क्या कुछ बताया

सोनो की तरफ से सभा स्थल तक आने वाली गाड़ियों के लिए पार्किंग की व्यवस्था नरियना पुल के पूर्वी छोर पर पुल के नीचे बाएं तरफ होगी। पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने बताया कि कोई भी वाहन सोनो मोड़ से कार्यक्रम स्थल तक बिना अधिकृत अनुमति के आगे नहीं बढ़ सकेंगे।

अधिकृत वाहनों के अलावा किसी प्रकार के वाहनों का परिचालन उक्त मार्ग पर सुबह 8:00 बजे से संध्या 6:00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है। सोनो मोड़ से खैरा की ओर आने वाली गाड़ी को भी नरियना पुल के पूर्वी छोर पर रोक दिया जाएगा। यहां बताना लाजिमी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को जमुई आ रहे हैं। यहीं से बिहार में चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे।

ये भी पढ़ें-

Bihar Bijli Bill: बिजली विभाग का अजब कारनामा! एक महीने का भेजा 37 लाख बिल, उपभोक्ता के उड़े होश!

छात्र बने गुरुजी... मास्टर साहब नदारद, KK Pathak के राज में ये क्या? पूछने पर प्रिंसिपल ने दिया गजब का जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।