UPSC Success Story: AIR 352 लाकर Sanskriti Trivedi बोलीं- फिर दूंगी परीक्षा; Garima Lohia की तरह घर पर पढ़ीं
जमुई की संस्कृति त्रिवेदी ने यूपीएससी परीक्षा में 352 वां स्थान हासिल किया है। उनकी इस सफलता से स्वजनों में हर्ष व्याप्त है। संस्कृति ने बताया कि इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए उन्होंने प्रत्येक दिन 15 से 17 घंटे पढ़ाई की।
By Jagran NewsEdited By: Aditi ChoudharyUpdated: Wed, 24 May 2023 08:49 AM (IST)
जमुई, जागरण संवाददाता। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 के नतीजे जारी कर दिए हैं। बिहार की बेटियों ने यूपीएससी में सफलता के परचम लहराए हैं। बक्सर की गरिमा लोहिया को देशभर में सेकेंड रैंक मिला है। वहीं, जमुई की संस्कृति त्रिवेदी ने यूपीएससी परीक्षा में ऑल इंडिया रैंक 352वां प्राप्त कर अपने जिले का नाम रोशन किया है।
संस्कृति ने अपने घर में ही रहकर सिविल सेवा की परीक्षा के लिए पढ़ाई की है। वे अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के कुशल मार्गदर्शन और स्वाध्याय को देती है। जमुई के नगर क्षेत्र स्थित बम्बई कालोनी निवासी आनंद प्रकाश त्रिवेदी की छोटी पुत्री संस्कृति त्रिवेदी की इस सफलता से स्वजनों में हर्ष व्याप्त है। घर पर बधाई देनेवालों का तांता लगा हुआ है।संस्कृति त्रिवेदी ने बताया कि यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के दौरान मेरे पिता आनंद प्रकाश त्रिवेदी और माता सुनीता त्रिवेदी ने हर कदम पर मेरा साथ दिया। उन्होंने हमेशा मुझे कुशल मार्गदर्शन देने का कार्य किया। मैंने यह मुकाम स्वाध्याय के बल पर हासिल किया है। इसके लिए फोरम इंस्टीट्यूट से भी टेस्ट सीरीज लिया।
संस्कृति बताती हैं कि इस कठिन परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के लिए मैंने प्रत्येक दिन 15 से 17 घंटे अनवरत रूप से पढ़ाई की, जिसके बाद मुझे यह मुकाम हासिल हुआ है। मेरी बड़ी बहन अधिश्री त्रिवेदी ने भी मुझे भरपूर मानसिक समर्थन दिया।