Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

श्रावणी मेला: श्रद्धालुओं के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, सुल्‍तानगंज स्‍टेशन पर रुकेंगी सभी ट्रेनें

Shravani Mela Special Train श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल गया-जसीडीह रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है। 03511/12 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना-आसनसोल के बीच तीन जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी।

By Arvind KumarEdited By: Prateek JainUpdated: Tue, 04 Jul 2023 12:37 PM (IST)
Hero Image
श्रावणी मेला: श्रद्धालुओं के लिए 5 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन, सुल्‍तानगंज स्‍टेशन पर रुकेंगी सभी ट्रेनें

झाझा (जमुई), संवाद सूत्र: श्रावणी मेला पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा पटना-आसनसोल, गया-जसीडीह, रक्सौल-भागलपुर एवं गोरखपुर-देवघर के मध्य श्रावणी मेला स्पेशल का परिचालन किया जाएगा। साथ ही सुल्तानगंज स्टेशन पर पांच जोड़ी ट्रेनों को दो मिनट का ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

03511/12 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में दो दिन चलेगी। यह स्पेशल ट्रेन पटना और आसनसोल के बीच तीन जुलाई से 31 अगस्त तक चलेगी।

03511 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन तीन जुलाई से 30 अगस्त तक सप्ताह सोमवार और बुधवार को आसनसोल से 16.50 बजे खुलकर 23.55 बजे पटना पहुंचेगी।

वापसी में 03512 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चार जुलाई से 31 अगस्त तक सप्ताह में मंगलवार एवं गुरूवार को पटना से 01.15 बजे खुलकर अगले दिन 08.30 बजे आसनसोल पहुंचेगी।

इस गाड़ी में सामान्य श्रेणी के 08, द्वितीय श्रेणी चेयर कार के 04 कोच होंगे। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किउल, लखीसराय, मनकट्ठा, बड़हिया, हाथीदह, मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर, खुसरूपुर, फतुहा, पटना साहिब राजेन्द्रनगर स्टेशनों पर रूकेगी।

03698 गया-जसीडीह श्रावणी मेला स्पेशल पांच जुलाई से 31 अगस्त तक प्रतिदिन गया से 20.55 बजे खुलकर 23.45 बजे पटना पहुंचेगी। पटना से 23.55 बजे खुलकर अगले दिन 05.45 बजे जसीडीह पहुंचेगी।

वापसी में 03653 जसीडीह-गया श्रावणी मेला स्पेशल छह जुलाई से एक सितंबर तक प्रतिदिन जसीडीह से 07.45 बजे खुलकर 14.40 बजे पटना पहुंचेगी एवं यहां से 14.50 बजे खुलकर 17.50 बजे गया पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल चाकंद, बेला, मखदूमपुर गया, टेहटा, जहानाबाद, नदौल, तारेगना, नदवां, पठोही, पुनपुन, परसा बाजार, पटना, राजेन्द्र नगर, पटना साहिब, फतुहा, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़, मोकामा, हाथीदह, मनकट्ठा, लखीसराय, किउल, मननपुर, जमुई एवं झाझा स्टेशनों पर रुकेगी।

जसीडीह स्टेशन पर कई एक्सप्रेस के ठहराव में वृद्धि

जसीडीह स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव समय में वृद्धि हुई है। मेला अवधि के दौरान गाड़ी संख्या 12305/06 कोलकाता राजधानी एक्सप्रेस, 12273/74 दुरंतो एक्सप्रेस, 12023/24 जनशताब्दी एक्सप्रेस, 12303/04 पूर्वा एक्सप्रेस, 12359/60 गरीब रथ एक्सप्रेस, 12235/36 हमसफर एक्सप्रेस को छोड़कर जसीडीह स्टेशन पर रूकने वाली सभी मेल/एक्सप्रेस/पैसेंजर ट्रेन पांच मिनट के लिए रूकेगी ।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें