Move to Jagran APP

फिल्मी कलाकार को रास आया सिमुलतला की वादी, कर रहे आनंद विहार

लक्ष्मी बम फिल्म के सहायक कलाकार पवित्रा सरकार इन दिनों सिमुलतला में आनंद विहार का लुत्फ उठा रहें है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 31 Dec 2020 11:23 PM (IST)
Hero Image
फिल्मी कलाकार को रास आया सिमुलतला की वादी, कर रहे आनंद विहार

जमुई। लक्ष्मी बम फिल्म के सहायक कलाकार पवित्रा सरकार इन दिनों सिमुलतला में आनंद विहार का लुत्फ उठा रहें है। सरकार सिमुलतला की खुली वादियां, प्राकृतिक खूबसूरती एवं उत्तम जलवायु की जमकर प्रशंसा भी कर रहे हैं। गुरुवार को सिमुलतला स्थित नोलडेंगा राजवाड़ी का दीदार करते हुए सरकार ने कहा सिमुलतला की खूबसूरती वाकई लाजवाब हैं। फिल्मों की शूटिग के लिए यह स्थल मुफीद है। उन्होंने जोर देकर कहा बिहार सरकार अगर पर्यटक एवं फिल्म शूटिग के लिए सिमुलतला को बढ़ावा दे तो यह स्थल देश में अपना एक अलग मुकाम हासिल कर लेगा। उन्होंने बताया कि सिमुलतला में सैकड़ों सैलानी की कोठियां यह बताने के लिए काफी है कि यह जगह अपने आप में अलग है। स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष का आगमन यहां हुआ। भीड़भाड़ से दूर शांतचित लोगों के लिए यह जगह स्वर्ग जैसा हैं। बताते चलें कि सरकार अपने साथ एक्टिग की ककहरा सीखने वाले मित्र सिमुलतला स्थित अन्या रिजॉर्ट के मालिक फेबियन उड़ के विशेष बुलावा पर यहां आए हुए हैं। सरकार ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि राजपूत जैसा कलाकार सदी में एक - दो ही पैदा होते हैं। बीते दिनों की याद करते हुए सरकार ने बताया की मैं, राजपूत और फेबियान साथ - साथ चार वर्ष बिताया है। मुझे आज भी विश्वास नहीं होता कि राजपूत ने आत्महत्या की है। जानकारी दिया की बिहार से तालुक रखनेवाले स्व. राजपूत की स्मृति में सिमुलतला में फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। सिमुलतला में स्व. राजपूत के स्मृति में और कुछ करना चाहता हूं जो समय आने पर आमलोगों के बीच रखा जाएगा। सरकार ने कामिनी (2009), टेक अ शॉट (2011) और घोल (2018), ताल (1999), ॐ जय जगदीश (2002), लक्ष्मी बम(2020) के अलावा कई अन्य फिल्म व कई चर्चित टेलीविजन धारावाहिक में काम कर प्रसिद्धि हासिल कर चुके हैं।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें