Bihar News: घर में एक साथ खुशी और मातम, बेटा BPSC परीक्षा पास कर बना एसडीएम; बीमार पिता की हो गई मौत
Jamui News बिहार के एक घर में बेटे के 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 349वां रैंक हासिल कर एसडीएम बनने की खुशी मनाई जा रही थी तभी अचानक मिली एक खबर ने सबके चेहरे से मुस्कान छीन ली। पता चला कि बीमार पिता की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। खबर भंदरा तपोवन गांव के ललन कुमार भारती से जुड़ी हुई है।
By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Sun, 29 Oct 2023 08:25 AM (IST)
संवाद सहयोगी, जमुई। जिले के बरहट प्रखंड के अंतर्गत भंदरा तपोवन गांव स्थित एक घर में एक साथ खुशी और मातम देखने को मिला है। दरअसल, एक तरफ बेटा एसडीएम बना और दूसरी तरफ बीमार पिता की मौत हो गई।
भंदरा तपोवन गांव के ललन कुमार भारती 67वीं बीपीएससी परीक्षा में 349वां रैंक हासिल कर एसडीएम बनें तो उनके घर में परिवार के लोग खुशी मना रहे थे, लेकिन इसी बीच उनके बीमार पिता जगदीश दास की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई।
बीपीएससी परीक्षा पास करने वाले ललन कुमार भारती
ललन कुमार भारती के पिता जगदीश दास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।