सियालदह-गोरखपुर और हावड़ा-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन रहेगा जारी, पढ़ें पूरी डिटेल
सियालदह-गोरखपुर और हावड़ा-रक्सौल के बीच चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा। स्पेशल ट्रेनें मौजूदा मार्ग समय ठहराव रखरखाव और संरचना के अनुसार चलती रहेंगी। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर दी। बता दें कि 03131 सियालदह - गोरखपुर स्पेशल 01 जुलाई और 29 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सियालदह से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 09 फेरे लेगी।
संवाद सूत्र, सिमुलतला (जमुई)। यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने सियालदह-गोरखपुर-सियालदह स्पेशल ट्रेन (Sealdah Gorakhpur Train) तथा हावड़ा-रक्सौल-हावड़ा स्पेशल ट्रेन (Howrah Raxaul Train) का संचालन जारी रखने का निर्णय लिया है।
स्पेशल ट्रेनें मौजूदा मार्ग, समय, ठहराव, रखरखाव और संरचना के अनुसार चलती रहेंगी। इस आशय की जानकारी आसनसोल पीआरओ ने बुधवार को विज्ञप्ति जारी कर दी।
- 03131 सियालदह - गोरखपुर स्पेशल 01 जुलाई और 29 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सियालदह से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 09 फेरे लेगी।
- 03132 गोरखपुर - सियालदह स्पेशल 02 जुलाई और 30 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार और रविवार को गोरखपुर से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 09 ट्रिप फेरे लेगी।
- 03043 हावड़ा - रक्सौल स्पेशल 06 जुलाई और 27 जुलाई के बीच प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 04 ट्रिप फेरे लेगी।
- 03044 रक्सौल - हावड़ा स्पेशल 07 जुलाई और 28 जुलाई के बीच प्रत्येक रविवार को रक्सौल से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 04 फेरे लेगी।
- 03045 हावड़ा - रक्सौल स्पेशल 01 जुलाई और 29 जुलाई के बीच प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को हावड़ा से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 09 ट्रिप फेरे लेगी।
- 03046 रक्सौल - हावड़ा स्पेशल 02 जुलाई और 30 जुलाई के बीच प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को रक्सौल से रवाना होगी। यह गाड़ी कुल 09 फेरे लेगी।
ये भी पढ़ें- Janakpur-Ayodhya Train: जनकपुर-अयोध्या ट्रेन का परिचालन जल्द होगा शुरू, नेपाल रेलवे के GM ने किया निरीक्षण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।