Move to Jagran APP

जमुई में पुलिस पर पथराव, वाहन हुए क्षतिग्रस्त, छिपे किडनैपर्स का दिखा दबदबा

बिहार के जमुई जिले में किडनैपर्स को पकड़ने गई पुलिस पर पथराव कर दिया गया। गांव के 50 से 60 लोगों ने पुलिस पर हमला किया। निजी वाहनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। मामले में अपहरणकर्ताओं को पकड़ा नहीं जा सका।

By Sanjay Kumar SinghEdited By: Shivam BajpaiUpdated: Wed, 19 Oct 2022 06:24 PM (IST)
Hero Image
जमुई में पुलिस पर हुआ पथराव-कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त।
संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई): थाना क्षेत्र अंतर्गत संसारपुर गांव में मंगलवार की रात अपहरण मामले में छापेमारी करने गई झाझा व गिद्धौऱ थाना की पुलिस पर आरोपित व उसके सहयोगियों द्वारा पथराव किए जाने का प्रकाश में आया है। पथराव में झाझा थाने का एक प्राइवेट वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। बताया जाता है कि झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत गोविंदपुर गांव से पांच दिन पूर्व प्रवेश कुमार को अपराधियों ने अगवा कर लिया था।

उक्त कांड के नामजद आरोपित जयराम यादव, गणेश यादव, मनोज यादव, डब्लू यादव व नन्हकू यादव के संसारपुर गांव में छिपे होने की सूचना झाझा व गिद्धौर पुलिस को मिली थी। जिसके बाद आरोपितों की धर-पकड़ के लिए झाझा व गिद्धौऱ पुलिस मंगलवार की देर रात संसारपुर गांव छापेमारी करने पहुंची थी।

लेकिन पुलिस के गांव पहुंचते ही नामजद सभी आरोपितों व उनके 40 से 50 सहयोगियों द्वारा पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया गया। गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि दोनों थानों की पुलिस के संसारपुर गांव पहुंचते ही सभी आरोपित व उनके सहयोगियों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। घटना की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को तत्क्षण दी गई।

  • - चार को पुलिस ने मौके से किया गिरफ्तार
  • - 40 से 50 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज
  • - गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव का मामला
सूचना मिलते ही एसडपीओ डा राकेश कुमार, झाझा डीएसपी रविशंकर प्रसाद, मेजर आशीष सिंह के अलावा सोनो थाना पुलिस सहित बड़ी सख्या में पुलिस बल के जवान मौके पर पहुंचे तब जाकर पथराव बंद हुआ। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस दौरान आरोपित गणेश यादव, मनोज यादव, डब्लू कुमार व नन्हकू यादव को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में 40 से 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

यह भी पढ़ें: बेटी को न्याय दिलाने के लिए झूठे यमराजों से लड़ी मां, चिता की रख से कोर्ट पहुंचा दुष्कर्मी टीचर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।