'मेरे साथ रात बिताओ', निजी फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा था लड़का; लड़की पहुंची थाने और फिर जो हुआ....
एक लड़की का निजी फोटो वायरल नहीं करने के एवज में 30 लाख रूपये और एक साथ रात बिताने की मांग करने वाले लड़की के पूर्व प्रेमी सहित दो अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के भछियार निवासी मु. सरफराज और मु. इम्तियाज शामिल है। दोनों से पूछताछ जारी है।
संवाद सहयोगी, जमुई। एक लड़की का निजी फोटो वायरल नहीं करने के एवज में 30 लाख रूपये और एक साथ रात बिताने की मांग करने वाले लड़की के पूर्व प्रेमी सहित दो अपराधी को साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में सदर थाना क्षेत्र के भछियार निवासी मु. सरफराज और मु. इम्तियाज शामिल है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि 25 सितंबर को पीड़िता लड़की द्वारा घटना के बाबत साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई थी। दर्ज शिकायत में पीड़िता द्वारा बताया गया कि उसका पूर्व में प्रेमी रहा मु. सरफराज के पास उसका निजी फोटो और वीडियो था।
सरफराज द्वारा मोबाइल नंबर 9534989473 से उसे फोन कर फोटो और वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में 30 लख रूपये और एक साथ रात बिताने की डिमांड की गई। मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान की मदद से उपरोक्त मोबाइल के धारक मु. इम्तियाज को पूछताछ के लिए थाना लाया।पूछताछ एवं पीड़िता द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्य के विश्लेषण से यह बात प्रकाश में आई की पीड़िता के पूर्व प्रेमी मु. सरफराज द्वारा जब दोनों प्रेम- प्रसंग में थे तभी लड़की का निजी फोटो और वीडियो लिया गया था।
दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है
मामले में मु. इम्तियाज और मु. सरफराज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। दोनों के पास से एचपी कंपनी का पेन ड्राइव, 21 पेज का व्हाट्सएप चैट का स्क्रीन शाट बरामद किया गया है। गिरफ्तारी टीम में साइबर डीएसपी राजन कुमार के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक राजेश सोरेन, सअनि. चंदन कुमार सिंह आदि शामिल थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।