Move to Jagran APP

जमुई में भीषण सड़क हादसा: तीन बाइक आपस में टकराईं, 2 की मौत-तीन की हालत गंभीर; जन्‍मदिन मनाकर लौट रहे थे युवक

Road Accident in Jamui बिहार के जमुई में सोमवार सुबह एक बेहद दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। तेज रफ्तार से आ रही तीन बाइक की आपस में टक्‍कर हो गई जिसमें दो युवकों की मौत हो गई और तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। उनका अस्‍पताल में इलाज चल रहा है। यह भीषण सड़क हादसा खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के पास हुआ।

By Jagran News Edited By: Deepti Mishra Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:08 AM (IST)
Hero Image
जमुई में दर्दनाक सड़क हादसा: तीन बाइक की टक्कर में तीन की मौत
संवाद सहयोगी, जमुई। खैरा-सोनो मुख्य मार्ग पर नरियाना पुल के पास रविवार की मध्य रात्रि करीब एक बजे किसी चारपहिया वाहन के चकमा देने से तेज रफ्तार तीन बाइकें डिवाइडर से टकराकर एक साथ दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। इस दुर्घटना में पांच युवक बुरी तरह से घायल हो गए। 

घटना की सूचना मिलने के बाद खैरा पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार से पूर्व ही दो युवकों की मौत हो गई। अस्पताल उपाधीक्षक डा. सैयद नौशाद अहमद ने तीन युवकों को बेहतर उपचार के लिए पटना रेफर कर दिया। 

मृतकों में खैरा थाना क्षेत्र के नवडीहा गांव निवासी पप्पू सिंह के पुत्र गौरव कुमार सिंह और अजय कुमार सिंह उर्फ गंगा सिंह के पुत्र कुमार उज्ज्वल सिंह उर्फ रौनक कुमार सिंह शामिल हैं।

मृतक गोलू की फाइल फोटो।

एक युवक की हालत अब भी गंभीर 

घायलों में कैंडीह निवासी त्रिपुरारी महाराज के पुत्र शिवम कुमार, खैरा बाजार निवासी सुभाष पांडेय के पुत्र सुजय पांडेय और भंडरा निवासी मुन्ना पांडेय के पुत्र अंशु पांडेय शामिल हैं। 

अंशु की हालत गंभीर बनी हुई है। रविवार को कुमार उज्जवल सिंह का जन्मदिन था। खैरा में बर्थडे पार्टी रखी गई थी। जन्मदिन मनाने के बाद खैरा से अलग-अलग पांच बाइकों पर सवार होकर सभी साथी अंशु को उसके घर छोड़ने भंडरा जा रहे थे। 

इसी दौरान नरियाना पुल के समीप सामने से आ रहे किसी चारपहिया वाहन के चकमा देने पर तीनों बाइकें पुल के पास डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

मृतक रौनक की फाइल फोटो।

जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। मौके पर दो की मौत हो चुकी थी। देर शाम तक आवेदन नहीं मिला। आवेदन मिलने के बाद विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। - अमरेंद्र कुमार, थानाध्यक्ष, खैरा

झाझा : डायल 112 पुलिस गाड़ी में टकराया बाइक, चालक घायल

शहर के बस स्टैंड के पावर हाउस के पास दो बाइक सवार ने डायल 112 पुलिस गाड़ी में धक्का मार दिया। एक बाइक चालक घायल हो गया। इस मामले में डायल 112 गाड़ी के पुलिस पदाधिकारी सुधीर पासवान ने थाना में दोनों बाइक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कराया है।

एसआई सुधीर ने बताया कि पावर हाउस के पास गाड़ी लगाकर डयूटी पर थे। गाड़ी सड़क किनारे लगी हुई थी। अचानक दो बाइक सवार युवक आपस में टकरा गए। जिससे एक बाइक पुलिस गाड़ी से जा टकराई।

इसमें एक युवक का पैर घायल हो गया। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। उन्होंने दोनों बाइक चालक के विरूद्ध मामला दर्ज करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें-

MGNREGA News: मनरेगा से बढ़ी उम्मीदें, बिहार के इस जिले में 59 हजार से अधिक लोगों को मिला काम

Bhagalpur News: कहां बनेगा न्यू भागलपुर स्टेशन? जगह हो गई फाइनल; मंत्रालय भेजा गया डीपीआर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।