Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

चलती ट्रेन के इंजन के गियर बॉक्स से उठा धुआं

जमुई। रविवार को तेज गति में जा रही हावड़ा-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 12317 अप के इंजन के गियर बॉक्स से धुआं निकलता देख लाहबन स्टेशन मास्टर डीएन कांति ने इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन मास्टर धनंजय कुमार को दी।

By JagranEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 05:26 PM (IST)
Hero Image
चलती ट्रेन के इंजन के गियर बॉक्स से उठा धुआं

जमुई। रविवार को तेज गति में जा रही हावड़ा-अमृतसर अकालतख्त एक्सप्रेस 12317 अप के इंजन के गियर बॉक्स से धुआं निकलता देख लाहबन स्टेशन मास्टर डीएन कांति ने इसकी सूचना सिमुलतला स्टेशन मास्टर धनंजय कुमार को दी। इंजन से धुआं निकलता देख ट्रेन को सिमुलतला रेलवे स्टेशन में रोका गया। इंजन के ड्राइवर ने स्टेशन मास्टर को बताया कि ट्रेन के इंजन के गियर बॉक्स से धुआं निकल रहा है। ड्राइवर ने झाझा में इसकी जांच करने की बात कर गाड़ी को आगे बढ़ाया। इस कारण ट्रेन सिमुलतला में 12:47 से 12:52 तक खड़ी रही।