Jamui News: पहले रखा प्राइवेट चालक, फिर कर रहे थे शराब तस्करों से वसूली; थानाध्यक्ष सहित 2 पुलिस पदाधिकारी निलंबित
बिहार के जमुई जिले में थानाध्यक्ष सहित दो पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष ने प्राइवेट चालक रखा था जो कथित रूप से शराब तस्करों से मिला था। चालक पर आरोप है कि वह शराब तस्करों से अवैध वसूली करता था। हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था।
संवाद सहयोगी, जमुई। लछुआड़ थानाध्यक्ष को प्राइवेट चालक रखना भारी पड़ गया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से थानाध्यक्ष राकेश कुमार और लछुआड़ में ही पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है।
थानाध्यक्ष पर अपनी मर्जी से प्राइवेट चालक रखने तथा राजेश कुमार सिंह पर प्राइवेट चालक द्वारा शराब तस्कर से मिलीभगत कर राशि वसूली कराने का आरोप है। इस संदर्भ में कथित शराब तस्कर से प्राइवेट चालक का रुपया डिमांड करते हुए ऑडियो क्लिप भी वायरल है।
हालांकि, वायरल ऑडियो क्लिप की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है। दरअसल, 10 दिन पूर्व थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडघाट में जांच के दौरान एक बाइक सवार के पास से एक लीटर देसी शराब पाया गया था। तब ड्यूटी पर प्रशिक्षण कोर्स पास पुलिस अधिकारी राजेश कुमार सिंह थे।
युवक ने कहा- पैसे पहुंचा दूंगा
उन्होंने युवक द्वारा पैसा बाद में पहुंचाने की कही गई बात पर उसे छोड़ दिया। बाद में प्राइवेट चालक से उक्त व्यक्ति को कॉल कर पैसे की डिमांड कराई गई। इसका ऑडियो क्लिप पुलिस अधीक्षक के पास पहुंच गया।
पुलिस अधीक्षक ने इस संदर्भ में जब थानाध्यक्ष से पूछताछ की तो पहले तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। बाद में स्वीकार किया कि 10 दिन पूर्व का यह ऑडियो है। इसके बाद ही पुलिस अधीक्षक के तेवर तल्ख हो गए।
पुलिस अधीक्षक ने अपने आदेश में कहा है कि पूर्व में कई बार लिखित एवं मौखिक रूप से थाना में प्राइवेट चालक नहीं रखने की सख्त हिदायत दी गई थी। इसके बावजूद थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने मनमाने तरीके से थाना एवं डायल 112 के वाहन को प्राइवेट चालक से चलवाया।
राकेश कुमार के निलंबन के बाद लछुआड़ थाना की जिम्मेवारी सिकंदरा थाना में पदस्थापित उपेंद्र कुमार पाठक को दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।आरोप के आधार की प्रारंभिक जांच की गई। जांच में लछुआड़ थानाध्यक्ष तथा एक अन्य अधिकारी की विधि विरुद्ध संलिप्तता पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही खैरा, सिकंदरा और लछुआड़ थाने में नए थानाध्यक्ष पदस्थापित किए गए हैं। - डॉ. शौर्य सुमन, पुलिस अधीक्षक, जमुई।