'विकास तेरा नहीं मेरा पति'; दो पत्नियों के बीच जमकर हुई मारपीट, चौराहे पर चला हाईवोल्टेज ड्रामा
Bihar News बिहार के जमुई में एक अनोखा मामला सामने आया है यहां दो महिलाएं अपने पति को लेकर सरेआम चौक पर लड़ पड़ीं। यह घटना गुरुवार को झाझा शहर के पुराने बाजार में हुई। दोनों महिलाओं के बीच जमकर हाथापाई हुई। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की लेकिन कोई सफल नहीं हो सका। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
संवाद सूत्र, झाझा (जमुई)। Jamui News: आपने सड़क पर बुल फाइटिंग देखी होगी। झाझा के लोगों ने दो महिलाओं को बुल की तरह लड़ते हुए सारेआम चौक पर गुरुवार को लाइव देखा।
एक पति पर दो-दो महिला अपना हक-अधिकार जमाते हुए एक-दूसरे के बाल खींचतीं, हाथापाई करती दिखीं। दोनों महिलाओं को लड़ता देख मौके पर लोगों का मजमा लग गया।करीब आधे घंटे तक दोनों गुत्थमगुत्था होती रहीं और लोग बीच-बचाव का प्रयास करते रहे, लेकिन सावधानीपूर्वक। दरअसल, मामला एक युवक के दो विवाह से जुड़ा है।
क्या है पूरा मामला
युवक की पहली पत्नी होने का दावा करने वाली महिला दो बच्चे की मां है, जबकि दूसरी नवयुवती शिक्षिका है। इस मामले में पहली पत्नी ने थाने में कथित दूसरी पत्नी पर केस दर्ज कराया है।इस झंझट के दौरान झगड़े का कारण बना पति मौके से गायब रहा। इस मारपीट में दोनों महिला जख्मी हो गईं, जिन्हें रेफरल अस्पताल झाझा से सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
नई नवेली दुल्हन (शिक्षिका) की स्थिति ठीक नहीं बताई जा रही है। दोनों ने इलाज की पर्ची पर पति का नाम विकास वर्णवाल दर्ज कराया है। यह घटना शहर के पुराने बाजार के टाउन हाल के समीप पर घटी।
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह का कहना है कि पहली पत्नी नीतू कुमारी के आवेदन पर पति विकास वर्णवाल, पूजा केसरी, मनोज केसरी एवं पूजा की मां के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। विकास वर्णवाल की बाजार में चश्मे की दुकान है।सदर अस्पताल में भर्ती शिक्षिका पूजा केसरी। फोटो- जागरण
Chhapra News: छपरा की प्रेमिका को कोलकाता लेकर हो गया फरार, फिर डर से वापस लौटा; मढ़ौरा के मंदिर में रचाई शादी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पहली पत्नी ने पति पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
दरअसल, पुराने बाजार में दुकान चलाने वाले विकास वर्णवाल का दो बच्चे रहने के बावजूद एक शिक्षिका से प्रेम-प्रसंग हो गया और कथित तौर पर शादी भी रचा ली।इसे लेकर अब विकास की पहली पत्नी नीतू कुमारी न्याय के लिए पुलिस से गुहार लगा रही है। नीतू कुमारी ने दर्ज कराए मामले में कहा कि 13 साल पहले पुराने बाजार के नंदकिशोर वर्णवाल के पुत्र विकास वर्णवाल के साथ उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद उसके दो बच्चे हुए। एक 12 वर्षीय पुत्री है, जबकि दूसरा 10 वर्षीय पुत्र है। पांच माह पूर्व गांव समाज के लोगों से पता चला कि अग्रवाल पंचायत भवन पीपराडीह के मनोज केसरी की पुत्री पुजा कुमारी से उसके पति का प्रेम-प्रसंग चल रहा है।इस संदर्भ में जब पति विकास से पूछा तो वह गाली-गलौज करने लगा और अफेयर की बात से इनकार किया। नीतू ने कहा कि बीती 15 अगस्त को मुझे पति के ही मोबाइल पर उसके और पूजा का शादी होने तस्वीर दिखाई दी। इस बारे में पति से पूछताछ की तो विकास ने शादी करने की बात स्वीकार ली। इसका विरोध करने पर पति विकास ने गाली-गलौज और मारपीट की। पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने माता-पिता को दी। आरोप है कि 21 अगस्त को भी पति मारपीट कर घर से भाग गया।टाउन हाल के पास दोनों का हुआ आमना-सामना
पहली पत्नी नीतू कुमारी ने कहा कि गुरुवार सुबह टाउन हाल के पास दूसरी पत्नी शिक्षिका पूजा केसरी से उसका आमना-सामना हुआ। नीतू ने पूजा से पति विकास वर्णवाल को छोड़ने का अनुरोध किया। इस पर पूजा ने मना करते हुए नीतू को धक्का दे दिया और कहा कि जो करना है कर लो उससे शादी किए हैं और हम नहीं छोड़ेंगे। उसके बाद दोनों महिला के बीच मारपीट हो गई।नीतू ने कहा कि दो दिन पहले भी पूजा के पिता मनोज केसरी एवं उनकी मां को भी दोनों की शादी करने की बात बताई थी। पूजा के माता एवं पिता ने कहा कि दोनों ने शादी कर ली है, अब हम इसमें कुछ नहीं कर सकते।नई दुल्हन की स्थिति नाजुक
दोनों पत्नियों के बीच हुई मारपीट में नई दुल्हन की स्थिति नाजुक बनी हुई है। मारपीट में पूजा केसरी बेहोश हो गई थी। उसे सदर अस्पताल से पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि पूजा केसरी के बयान पर अलग से मामला दर्ज किया जाएगा। पुलिस ने इस विवाद को लेकर अब विकास वर्णवाल की खोजबीन प्रारंभ कर दी है।यह भी पढ़ेंBihar News: बिहार में तीन बच्चों की मां को फेसबुक पर हुआ प्यार, फिर युवक की सच्चाई जान उड़े होशChhapra News: छपरा की प्रेमिका को कोलकाता लेकर हो गया फरार, फिर डर से वापस लौटा; मढ़ौरा के मंदिर में रचाई शादी