Bihar News: दारोगा बनने के लिए हर रोज दौड़ लगाती थी वंदना, फिर क्यों फांसी के फंदे से लटककर दी जान? जांच में जुटी पुलिस
Bihar Crime News बिहार में जमुई के दोबटिया गांव में फंदे से झूलकर एक युवती के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दीनबंधु वर्णवाल की बेटी 21 वर्षीय वंदना वर्णवाल के रूप में हुई है। घटना के बाद मृतका के घर पर भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी।
संवाद सूत्र, बरहट(जमुई)। बिहार के जमुई में बरहट थाना क्षेत्र के दोबटिया गांव में फंदे से झूलकर एक युवती के आत्महत्या कर लेने का मामला सामने आया है। मृतका की पहचान दोबटिया गांव निवासी दीनबंधु वर्णवाल की पुत्री वंदना वर्णवाल उर्फ पूजा वर्णवाल (21) के रूप में हुई है।
घटना के बाद मृतका के घर पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना बरहट थाने की पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष धनंजय सिंह, एसआइ रूही फातमा दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
दारोगा बनने की थी तमन्ना
घटना के संदर्भ में मृतका के पिता ने बताया कि चार बहन-भाई में पूजा तीसरे नंबर पर थी। उसकी दिली तमन्ना दारोगा बनने की थी। एक-दो बार उसने दारोगा की परीक्षा दी थी।नित्यदिन की तरह वह सुबह में दौड़कर आने के बाद नाश्ता करने के बाद अपने रूम में छत पर पढ़ने चली गई थी।
दोपहर में खाना खाने नीचे नहीं आने पर घर के सदस्य उसके रूम में देखने गए तो वो एल्बेस्टर के साथ लगे बांस में गमछे के सहारे झूल रही थी।आननफानन में उसे उतारा गया, तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह- तरह की चर्चा है। फिलहाल, आत्महत्या का कारण पता नहीं चल सका है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।