एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन
जमुई। शनिवार को संत शिरोमणि कबीर जन कल्याण संस्थान के कार्यालय कृष्णपट्टी में शाखा कार्यालय खैरा द्वारा चयनित पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
By JagranEdited By: Updated: Sat, 17 Oct 2020 07:35 PM (IST)
जमुई। शनिवार को संत शिरोमणि कबीर जन कल्याण संस्थान के कार्यालय कृष्णपट्टी में शाखा कार्यालय खैरा द्वारा चयनित पदाधिकारियों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता निलेश कुमार सिंह ने किया जबकि कार्यशाला का संचालन शाखा सचिव सत्येंद्र सिंह ने किया। कार्यशाला में संस्थान के कार्यक्रम पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई एवं संस्थान के नियमावली को चयनित पदाधिकारियों के बीच बताया गया।
कार्यशाला में लोगों को संस्थान द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम जैसे बाल श्रम उन्मूलन, महिला उत्पीड़न एवं साक्षरता आंदोलन पर चर्चा की गई । मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, किसानों की समस्या, युवा कार्यक्रम आवास योजना तथा अन्य अनेकों योजना कार्यक्रम का प्रोजेक्ट बनाकर संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। मुख्य अतिथि अखिल भारतीय दलित सुरक्षा समिति बिहार के प्रदेश सलाहकार कृष्णानंद भारतीय तथा मुख्य प्रशिक्षक सह संस्थान के सचिव मुकेश चंद्र मुकेश ने भी कार्यशाला को संबोधित किया। इस कार्यशाला में मु. सगीर अंसारी, श्याम किशोर ठाकुर, संजय कुमार गुप्ता, अजीत कुमार, मु. सगीर अंसारी, श्रवण कुमार, अरुण कुमार, सुभाष कुमार, मु. दिलशान अंसारी, जयनारायण मांझी, किशुन मांझी, बुद्धा देवी, सुगिया देवी, घनश्याम महतो, दिनेश महतो, उषा देवी, वेजनिया देवी, सुमन कुमारी, लता देवी के अलावा संत शिरोमणि कबीर जन कल्याण संस्थान के अन्य लोगों ने भाग लिया।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।