Bihar School Timig: इस जिले में बदला स्कूलों का समय, 30 अप्रैल तक के लिए DM का कड़ा आदेश
Bhabhua School Timing बिहार के भभुआ में भीषण गर्मी और लू को देखते हुए डीएम ने स्कूलों में पठन-पाठन को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिया है। डीएम सावन कुमार ने जिले के सारे स्कूलों में क्लास दस तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 बजे से लेकर चार बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है। यह आदेश जिले में 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
जागरण संवाददाता, भभुआ। Bihar School Timing भभुआ में पड़ रही भीषण गर्मी व लू को देखते हुए डीएम सावन कुमार ने रविवार को स्कूलों में पठन-पाठन के संबंध में निर्देश जारी किया। डीएम सावन कुमार ने सभी निजी व सरकारी स्कूलों में कक्षा दस तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 11 बजे से लेकर चार बजे तक प्रतिबंध लगा दिया है।
यह आदेश रविवार से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा। डीएम ने जारी निर्देश में बताया है कि जिले में भीषण गर्मी व लू की स्थिति है। इससे बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की संभावना है। इसको देखते हुए दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत यह निर्णय लिया गया है।
बता दें कि कैमूर जिले में तापमान 40 डिग्री से अधिक हो रहा है। दिन में 11 बजे तक लू चलने लग रही है। ऐसे में स्कूल से छुट्टी के बाद बच्चों को घर आने में काफी समस्या हो रही थी। डीएम के इस निर्णय की छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने प्रशंसा की है।
ये भी पढ़ें- Bihar News : बच्चों की जिद के आगे झुका शिक्षा विभाग! अब BEO को दिया ये अधिकार; लेकिन सामने रखी ये शर्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।