Move to Jagran APP

Bihar ATM Theft: कैमूर में एटीएम से 17 लाख रुपये उड़ा ले गए चोर, मशीन का किया वो हाल... तस्‍वीर देखकर हो जाएंगे हैरान

Kaimur ATM Theft जिले के कुदरा प्रखंड के पुसौली में स्थित एसबीआई के एटीएम के बॉक्स को गैस कटर से काटकर चोरों ने 17 लाख रुपये की चोरी कर ली है। यह घटना शनिवार की देर रात की बताई जाती है। घटना की सूचना प्राप्त होने पर रविवार की सुबह एसपी ललित मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और एक-एक बिंदु की जांच की।

By Prince ShubhamEdited By: Prateek JainUpdated: Sun, 10 Dec 2023 09:38 PM (IST)
Hero Image
चोरों द्वारा काटा गया एटीएम का बाक्स
जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले के कुदरा प्रखंड के पुसौली में स्थित एसबीआई के एटीएम के बॉक्स को गैस कटर से काटकर चोरों ने 17 लाख रुपये की चोरी कर ली है। यह घटना शनिवार की देर रात की बताई जाती है।

घटना की सूचना प्राप्त होने पर रविवार की सुबह एसपी ललित मोहन शर्मा मौके पर पहुंचे और एक-एक बिंदु की जांच की। उन्होंने बैंक प्रबंधन से भी एक-एक बिंदु पर जांच करने की बात कही और चोरी गई राशि के बारे में जानकारी मांगी, जिसमें 17 लाख रुपये चोरी होने की बात बताई गई।

इस मामले में जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। फिलहाल इस घटना से बैंक प्रबंधन ही नहीं आमलोग भी सहमें हुए हैं। इस संबंध में एसपी ने बताया कि एटीएम का गेट खुला था और कोई गार्ड भी नहीं था। एटीएम सहित आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा को देखा जा रहा है।

चोरों द्वारा काटा गया एटीएम का बॉक्स

सासाराम में भी हुई थी ऐसी घटना

अन्य माध्यमों से भी जांच शुरू कर दी गई है। बीते दो वर्ष पूर्व रोहतास के सासाराम में इसी प्रकार की घटना हुई थी। जिसमें हरियाणा का एक व्यक्ति पकड़ा गया था, जो फिलहाल राजस्थान जेल में है। कैमूर पुलिस टीम को जांच व पूछताछ के लिए राजस्थान भेजा जा रहा है।

इस कांड में संलिप्त चोरों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। बीते वर्षों में इस क्षेत्र में सक्रिय अपराधियों की सूची भी बनाई गई है, जिसका अवलोकन भी किया जा रहा है। शीघ्र ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गार्ड को गोली मारकर हुई थी लूट

बता दें कि एटीएम में चोरी की तो जिले में यह पहली घटना है, लेकिन इसी वर्ष सात जनवरी को भभुआ नगर में एटीएम में राशि डालने के दौरान लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। तब बाइक सवार अपराधियों ने गार्ड को गोली मार दी थी और 13 लाख रुपये लूट कर भाग गए थे।

इस घटना में गार्ड की भी मौत हो गई थी। हालांकि, पुलिस ने इस घटना में संलिप्त सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन किसी तरह की सुरक्षा नहीं होने से चोरों व अपराधियों की नजर एटीएम पर भी है।

यह भी पढ़ें - Video: मैं बदलूंगा बिहार! IPS अफसर ने बुलाया और राज्‍य के कोने-कोने से बेगूसराय दौड़े चले आए लोग

यह भी पढ़ें - Bihar Politics: हर 'जाति' में मिले गरीब, नीतीश कुमार ने अमित शाह को बताई रिपोर्ट; CM ने केंद्रीय गृह मंत्री से कर दी यह मांग

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।