Samrat Chaudhary: डिप्टी CM ने PM मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने की अपील की, बोले- पूरी दुनिया में भारत का...
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने पीएम मोदी की सराहना को केंद्र सरकार और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाई और जन समूह से श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने की अपील करते हुए एनडीए उम्मीदवार के लिए वोट मांगा। उप मुख्यमंत्री ने मोहनियां के जगजीवन मैदान में चुनावी सभा के दौरान उक्त बाते कहीं।
संवाद सहयोगी, मोहनियां। मंगलवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह सूबे के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने मोहनियां के जगजीवन मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया।
केंद्र सरकार और नीतीश सरकार की उपलब्धियों को गिनाकर उपस्थित जन समूह से श्रेष्ठ भारत बनाने को पुनः नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा।केंद्र में कांग्रेस सरकार और बिहार में राजद सरकार के बीते दिनों की याद दिलाई। वर्तमान के विकास को गिनाया। अपने को लवकुश समाज का बताकर इस समाज को साधने की कोशिश की। विकास कार्यों को आगे बढ़ाने को एनडीए प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।
इंडी गठबंधन पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि दस लाख युवाओं को नौकरी देने के बाद ही विधानसभा चुनाव में वोट मांगने आएंगे। आईएनडीआईए गठबंधन पर निशाना साधा। लालू यादव को सबसे डरपोक और सिर्फ बोलने वाला नेता बताते हुए कहा कि उन्हें सिर्फ अपने परिवार की चिंता है।
पीएम मोदी के लिए कही ये बात
नरेंद्र मोदी को पूरे देश की चिंता है। समस्त देशवासी उनके परिवार के सदस्य हैं। 1990 से 2005 तक बिहार में न सड़क थी न बिजली। माफियाओं को संरक्षण देने वाली सरकार में जनता त्रस्त थी। चारों तरफ जंगलराज था। लोगों को रहने के लिए घर नहीं था। अब लालटेन युग समाप्त हो गया है। एलईडी बल्ब का जमाना आ गया।'नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद बिहार का कायाकल्प हुआ'
नीतीश कुमार की सरकार बनने के बाद बिहार का कायाकल्प हो गया। सड़कें चकाचक बन गई। बिजली खूब मिल रही है। महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण मिला। कांग्रेस और राजद ने बराबर आरक्षण का विरोध किया। ये लोग अभी तक प्रधानमंत्री का नाम तय नहीं कर पाए। लुकाछिपी का खेल चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।