Bihar Election News: चुनाव को लेकर कैमूर में प्रशासन का एक्शन, 96 लोगों पर लगाया CCA; अब थाने में लगाएंगे हाजिरी
कैमूर जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है और इसको लेकर एसपी ने लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित सौ असामाजिक तत्वों पर सीसीए लगाया के लिए जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा था और इसमें अब तक 96 लोगों पर सीसीए लगाने का निर्देश जारी किया गया है।
जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
एसपी ने लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी थाना क्षेत्र के अंतर्गत चिह्नित सौ असामाजिक तत्वों पर सीसीए की कार्रवाई किए जाने का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा था।जिसमें से अब तक 96 लोगों पर सीसीए लगाने का निर्देश जारी कर दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार जिन लोगों पर सीसीए की कार्रवाई की गई है उन लोगों को निर्धारित थाना में निर्धारित दिन पर हाजिरी लगानी होगी।
डीएम ने दिया ये आदेश
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि वे लोकसभा चुनाव की समाप्ति तक निर्धारित तिथि पर थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे। बिना थानाध्यक्ष की अनुमति के वह थाना परिसर को नहीं छोड़ेंगे।इसके साथ ही वह अपने आने जाने का रूट और मोबाइल नंबर भी थाने को उपलब्ध कराएंगे। इतना ही नहीं हमेशा अपने मोबाइल को भी ऑनलाइन रखेंगे ताकि उनसे किसी भी समय संपर्क किया जा सके।
पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को भेजा प्रस्ताव
इन असामाजिक तत्वों से लोकसभा चुनाव के प्रभावित होने की आशंका पर पुलिस अधीक्षक ने सीसीए की कार्रवाई के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी को दिया था। बता दें कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत सासाराम संसदीय क्षेत्र में आगामी एक जून को सातवें चरण में मतदान होगा।मतदान को भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराए जाने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक लगातार सभी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर मतदाताओं से निर्भीक होकर अपने मताधिकार प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।