Move to Jagran APP

पांच साल से लटका है स्कूल भवन का निर्माण

पेज दो- फोटो नंबर- 02 -एक किलोमीटर पैदल चल कर दुल्लहपुर मध्य विद्यालय जाते हैं बच्चे - कई बार पदाधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नहीं हुई पहल संवाद सूत्र भगवानपुर स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कम्हारी गांव में लगभग पांच वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शु

By JagranEdited By: Updated: Wed, 27 Nov 2019 04:54 PM (IST)
Hero Image
पांच साल से लटका है स्कूल भवन का निर्माण

संवाद सूत्र, भगवानपुर: स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कम्हारी गांव में लगभग पांच वर्ष पूर्व प्राथमिक विद्यालय भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ। तब गांव के लोग यह सोचने लगे कि अब हमलोगों के बच्चे जो प्राथमिक विद्यालय तक पढ़ने लायक हैं उनकी शिक्षा गांव में ही मिलेगी। कुछ दिनों बाद विद्यालय का भवन बनकर तैयार हो गया। लेकिन जैसे ही भवन बनकर तैयार हुआ उसका फिनसिग का काम नहीं हुआ। आज तक विद्यालय भवन का दरवाजा खिड़की प्लास्टर का काम लटका हुआ है। विद्यालय भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से गांव के लोगों में काफी आक्रोश बढ़ता जा रहा है। साथ ही बने भवन में कुछ लोग  भूसा भर कर रखे हुए हैं। लोगों ने बताया कि विद्यालय भवन निर्माण कार्य शुरू कराने के लिए कई बार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व बीडीओ भगवानपुर से मिलकर समस्या से अवगत कराया गया। लेकिन किसी ने कोई पहल नहीं की। आज स्थिति यह है कि अर्ध निर्मित अवस्था में पड़ा विद्यालय भवन जर्जर होते जा रहा है। साथ ही गांव में विद्यालय भवन नहीं रहने से गांव के छोटे-छोटे बच्चे  जो प्राथमिक विद्यालय तक पढ़ने लायक है वे लगभग एक किलोमीटर दूरी तय कर दुल्लहपुर मध्य विद्यालय में जाते हैं। जहां उनकी पढ़ाई होती है। बच्चों के अभिभावकों ने बताया कि लगभग एक किलोमीटर पैदल चलकर छोटे-छोटे बच्चों को विद्यालय तक जाना खतरे से खाली नहीं है। बच्चे पढ़ कर घर वापस नहीं आते हैं तब तक उनकी चिता हमलोगों को सताती रहती है। बता दें कि गांव-गांव विद्यालय खोलकर सरकार शिक्षा के स्तर को सुधारने का प्रयास कर रही है। लेकिन स्थानीय स्तर पर पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा व्यवस्था को सु²ढ़ बनाने में दिलचस्पी नहीं ली जा रही है। इसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने का सपना अभिभावकों का अधूरा रह जा रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें