Ek Nal Jal Yojana: इन गांव में 4 साल पहले शुरू हुई थी 'एक नल जल योजना', 80 फीसदी लोगों को अब तक नहीं मिला पानी
जिले के भगवानपुर प्रखंड के दो गांव बल्लीपुर व हेनौता में पानी की आपूर्ति के लिए एक ही नल जल योजना लाई गई थी लेकिन अब तक नल जल योजना से दोनों गांवों के शत प्रतिशत घरों तक पानी नहीं पहुंचा है। गर्मी का मौसम शुरू होते ही दोनों गांव के लोगों के सामने पानी की का संकट पैदा हो जाता है।
जागरण संवाददाता, भभुआ। Ek Nal Yojana: जिले के भगवानपुर प्रखंड में स्थित दो गांव बल्लीपुर व हेनौता में पानी की आपूर्ति के लिए एक ही नल जल योजना लाई गई थी। चार वर्ष पूर्व लाई गई इस नल जल योजना से दोनों गांवों के शत प्रतिशत घरों तक पानी नहीं पहुंच रहा है।
गर्मी का मौसम शुरू होते ही दोनों गांव के लोगों के सामने पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। लोग पानी की व्यवस्था के लिए जिनके घरों में सबमर्सिबल या चापाकल है वहां पहुंचने लगे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि चार वर्ष पूर्व बल्लीपुर व हेनौता गांव के लिए एक ही नल जल योजना लगाई गई।
80 फीसदी आबादी को नहीं मिला लाभ
पाइप बिछाने का काम भी हुआ लेकिन आधा अधूरा कार्य करा कर छोड़ दिया गया। जब पानी की आपूर्ति शुरू हुई तो जहां बोरिंग कराई गई और उसी के आसपास वाले घरों तक पानी पहुंचा।इसके बाद किसी के घर में पानी नहीं पहुंचा। यानी दोनों ही गांव के 80-80 प्रतिशत आबादी आज भी इस योजना का लाभ पाने से वंचित है।
पानी की व्यवस्था करना काफी मुश्किल
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सरकारी चापाकल लगे हैं लेकिन उनसे पानी नहीं मिलता। लोगों के घरों में जो चापाकल लगे हैं वे भी पानी छोड़ रहे हैं। काफी देर तक चलाने के बाद पानी आ रहा है।सक्षम लोग तो सबमर्सिबल लगाए हैं, लेकिन जो सक्षम नहीं है उनके लिए काफी समस्या हो गई है। उन्हें गर्मी में पानी की व्यवस्था करना काफी मुश्किल हो गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।