Move to Jagran APP

जलमीनार के मेन पाइप में छिद्र होने से पानी सप्लाई बाधित

तीन दिनों से पानी आपूर्ति बाधित होने से पेयजल का संकट गहराया - बाजारवासियों की मुश्किलें बढ़ी संवाद सूत्र रामगढ़ प्रखंडवासियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगी जलमीनार से पानी सप्लाई बाधित है। कभी बिजली के झटका देने से तो कभी पाइप में लीकेज होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। अब जलमीनार के मेन पा

By JagranEdited By: Updated: Tue, 04 Feb 2020 05:08 PM (IST)
Hero Image
जलमीनार के मेन पाइप में छिद्र होने से पानी सप्लाई बाधित

प्रखंडवासियों के लिए शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए लगी जलमीनार से पानी सप्लाई बाधित है। कभी बिजली के झटका देने से तो कभी पाइप में लीकेज होने के कारण यह समस्या उत्पन्न हो जाती है। अब जलमीनार के मेन पाइप में छिद्र होने से जलापूर्ति बाधित है। जिस कारण बाजार वासी काफी मुश्किलों में हैं। तीन दिनों से पानी सप्लाई नहीं होने से लोगों के सामने पेयजल संकट गहरा गया है। उन्हें पीने के पानी के लिए काफी भागदौड़ करनी पड़ रही है। प्रखंड मुख्यालय के रामगढ़, गोड़सरा, बंदीपुर, डहरक व खोरहरा में बाजार के जलमीनार से पानी की आपूर्ति होती है वह तीन दिनों से बाधित है। इन जगहों पर सात निश्चय योजना के तहत लगने वाला नल जल योजना का कार्य भी पूर्ण नहीं है। इससे लोगों की और परेशानी बढ़ गई है। तीन दिनों से मेन पाइप का लीकेज विभाग खोज रहा है। बावजूद अभी इसे दुरूस्त नहीं किया जा सका। बाजार के मुन्ना ठाकुर, अंजनी गुप्ता, लल्लू सिंह, सुदर्शन पासवान आदि लोगों ने बताया कि ऐसा कोई माह नहीं जिसमें तीन चार दिनों तक जलमीनार से पानी सप्लाई बाधित न हो जाता हो। जलापूर्ति ठप होने से पानी का संकट खड़ा हो गया है। हम सभी लोग इस जलमीनार से अपनी प्यास बुझाते हैं। बता दें कि प्रखंड की जनता के लिए जिले में सबसे पहला जलमीनार रामगढ़ में लगा। 1998 में एक लाख गैलेन क्षमता की पानी टंकी का निर्माण हुआ। तब इन जगहों पर सुबह दोपहर शाम तीनों समय दो घंटा पानी सप्लाई होती थी। वो कुछ दिनों से दो समय ही हो गई थी। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह शाम एक घंटा बमुश्किल से पानी की आपूर्ति होती है। जिससे लोगों की जरूरत पूरा नहीं हो पाती। वह भी तीन दिनों से बाधित है। इस संबंध में पूछे जाने पर पीएचइडी के जेई गौतम कुमार ने बताया कि जलमीनार के मेन पाइप में ही लीकेज शुरू हो जाने से जलापूर्ति बाधित हो गई है। कार्य शुरू है, जल्द ही पानी की आपूर्ति शुरू करा दी जाएगी।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें