KK Pathak: दो हेडमास्टर और एक शिक्षिका पर शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, वेतन पर लगी रोक; ये है वजह
बिहार में शिक्षा विभाग ने दो हेडमास्टर और एक शिक्षिका पर बड़ी कार्रवाई की है। इनके वेतन पर रोक लगा दी गई है। बताया जा रहा है कि बीते दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसिंहपुर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिली। इसके अलावा कुछ बच्चे भी अनुपस्थित मिले। इस वजह से यह कार्रवाई की गई।
जागरण संवाददाता, भभुआ। जिला शिक्षा पदाधिकारी के निरीक्षण के दौरान विद्यालय में मिली गड़बड़ी के चलते दो एचएम व एक शिक्षिका के वेतन पर रोक लगाई गई है। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय नरसिंहपुर का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिली। नामांकन पंजी के अवलोकन में नामांकित बच्चों की संख्या 177 थी, जबकि 143 बच्चे ही उपस्थित पाए गए। विद्यालय में पठन-पाठन करने के लिए सात शिक्षक शिक्षिकाएं प्रतिनियुक्त हैं।
विद्यालय की एक शिक्षिका उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर बनाकर अनुपस्थित मिली। विद्यालय के एचएम व शिक्षिका से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया। साथ ही स्पष्टीकरण का जवाब देने तक वेतन स्थगित रखने का भी निर्देश दिया। साथ ही एचएम के वेतन पर भी रोक लगा दी गई है।
जांच में 32 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले
वहीं, न्यू प्राथमिक विद्यालय दामोदरपुर में साफ सफाई संतोषजनक नहीं मिली। विद्यालय में 58 बच्चे नामांकित है। जांच में 32 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। विद्यालय में चल रहे मरम्मत व विकास कार्यों को दिखाने के लिए कहने पर चाबी नहीं होने की बात कही।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब देने का निर्देश दिया है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं मिलने तक एचएम के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
यह भी पढ़ें-मानहानि मामले में हाई कोर्ट से राहुल गांधी को राहत, अदालत ने गैर जमानती वारंट पर एक महीने के लिए लगाई रोक
बाहुबली की नई नवेली दुल्हन पर चढ़ेगा चुनावी रंग? RJD की टिकट के लिए बिहार में शादी रचाकर खेला नया दांव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।