Move to Jagran APP

LPG Gas E-Kyc: 1 जून से नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर! फटाफट करवा लें ई-केवाईसी, सिर्फ ये 2 डॉक्यूमेंट लगेंगे

Bihar LPG Gas Connection News ई-केवाईसी नहीं कराने वालों को गैस सिलेंडर की सप्लाई बंद कर दी जाएगी। उन्हें सब्सिडी भी नहीं मिलेगी। अब सभी उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। इसके लिए मतदाता पहचान पत्र और गैस कनेक्शन का पासबुक लेकर गैस एजेंसी में जाना होगा जहां ई-केवाईसी हो जाएगा। ई-केवाईसी से कनेक्शन धारकों के बारे में पता चलेगा।

By Ravindra Nath Bajpai Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 29 May 2024 03:18 PM (IST)
Hero Image
1 जून से नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर! फटाफट करवा लें ई-केवाईसी, सिर्फ ये 2 डॉक्यूमेंट लगेंगे (फाइल फोटो)
संवाद सहयोगी, मोहनियां। LPG Gas Connection E-kyc इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को 31 मई तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं कराने वालों को एक जून से गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। इससे उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी। जिले में इस योजना से जुड़े करीब 50 हजार उपभोक्ता हैं।

इसको लेकर इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने इंडेन गैस के सभी एजेंसी धारकों के माध्यम से चेतावनी दी है। मां दुर्गे इंडेन गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि इंडियन ऑयल द्वारा उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए 31 मई को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एक जून से गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाएगा। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। ई-केवाईसी से कनेक्शन धारकों के बारे में पता चलेगा।

इंडियन ऑयल के कुछ बड़े फैसले

उपभोक्ताओं की सुविधा व सुरक्षा को ध्यान में रखकर इंडियन ऑयल द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। जिसमें ई-केवाईसी के अलावा सेफ्टी चेक व डीएसी डिलीवरी शामिल है। हर उपभोक्ताओं के लिए सेफ्टी चेक कराना अनिवार्य है। इसके लिए इंडियन ऑयल द्वारा जांच कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया गया है। जो हर इंडेन गैस के उपभोक्ताओं के घर जाकर मुफ्त जांच करेंगे। पहले इसके लिए शुल्क देना पड़ता था।

निःशुल्क जांच के दौरान उपभोक्ताओं को सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। गैस सिलेंडर से चूल्हा को ऊपर होना चाहिए। इससे आग लगने का खतरा नहीं रहता है। गैस सिलेंडर पर खड़ा होकर खाना बनाना चाहिए। जांच के दौरान कोई उपकरण खराब मिलेगा तो उसे बदलने के लिए उपभोक्ताओं को निर्धारित मूल्य देना होगा।

साढ़े चार साल पर गैस पाइप बदलना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने पर गैस लीक होकर आग लगने का खतरा रहता है। डीएसी डिलीवरी से गैस की बुकिंग आसान होगी।

ये भी पढ़ें- Bihar Monsoon Update: बिहार में कब होगी झमाझम बारिश? मौसम विभाग ने दिया ताजा अपडेट

ये भी पढ़ें- Bhagalpur LPG Gas Line: रसोई गैस की लाइन के लिए बनेगा रेगुलेटिंग स्टेशन, इंडियन ऑयल ने नगर निगम को लिखा पत्र

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।