गैस का दाम 200 रुपये कम होने से गृहणियों में खुशी की लहर, महिलाएं बोलीं- घर चलाना हो गया था मुश्किल! अब राहत
भारत सरकार ने 14 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 200 रुपये की कटौती कर दी है। बता दें कि 28 अगस्त को घरेलू गैस के दाम 200 रुपये कम किए गए थे। इस कटौती के बाद महिलाओं के बीच खुशी की लहर है। वहीं गैस एजेंसी वालों ने कहा है कि इस फैसले से गरीबों का बड़ा फायदा हुआ है।
महिलाओं के लिए बड़ा उपहार
कहती हैं गृहणियां
दिनों दिन बढ़ती महंगाई के दौर में गैस सिलेंडर का दाम कम करना सरकार की एक सार्थक पहल है। इधर करीब दो वर्षो से लगातार सिलिंडर के दाम में बढ़ोतरी हो रही थी। अब सिलिंडर का दाम कम होने से घरेलू बजट पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
- कुसुम तिवारी
पहले सरकार गैस सिलिंडर पर सब्सिडी भी देती थी। लेकिन फिर दाम बढ़ाने के साथ उसे भी बंद कर दिया गया। जिससे गरीब आदमी के लिए सिलेंडर की खरीद करना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब दो सौ रुपये की कटौती कर सरकार ने अच्छा कदम उठाया है।
- सुकांती राय
इस तरह की राहत वाली उम्मीद लंबे समय से कर रही थी। लेकिन बार बार गैस के दाम कम होने की बजाए बढ़ते ही जा रहा था। जिसके चलते घर का बजट संभालना मुश्किल हो गया था। लेकिन अब सरकार ने देर से ही सही लेकिन एक अच्छा फैसला लिया है। उम्मीद है सरकार अन्य घरेलू चीजों के दाम में भी कुछ न कुछ कटौती कर राहत देगी।
- विभा सिंह
बढ़ती महंगाई के लंबे समय बाद यह एक अच्छी खबर आई है। इससे पर्व का आनंद दोगुना हो गया है। एलपीजी गैस के दाम बढ़ने से काफी ज्यादा परेशानी में थे। लेकिन अब कुछ राहत मिली है। देर से ही सही लेकिन सरकार ने सराहनीय पहल की है। इससे विशेष तौर गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार को बेहद राहत मिलेगी।
- रिंकी शर्मा
क्या कहते हैं गैस एजेंसी के वितरक
इस फैसले से गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों को बहुत बड़ा फायदा हुआ है। साथ ही गैस सिलेंडर की बिक्री में भी इजाफा हुआ है। खास तौर से उज्ज्वला योजना के सिलेंडर पर चार सौ रुपये की कमी होने से इसकी बिक्री ज्यादा बढ़ी है।
राहुल सिंह