Move to Jagran APP

'8 से 10 महीनों में गिर जाएगी मोदी सरकार', बिहार के MP का चौंकाने वाला दावा; कहा- मैं चुनाव जीतकर...

बिहार की बक्सर संसदीय सीट से चुनाव जीते राजद सांसद सुधाकर सिंह मोदी सरकार को लेकर चौंकाने वाला दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि लंगड़ी सरकार अधिक दिन तक नहीं चलेगी। यह सरकार 8 से 10 महीनों में गिर जाएगी। राजद सांसद ने यह भी कहा कि भले ही मैं चुनाव जीतकर सांसद बन गया हूं लेकिन किसानों के लिए वही सुधाकर सिंह हूं।

By Ravindra Nath Bajpai Edited By: Rajat Mourya Published: Wed, 12 Jun 2024 03:41 PM (IST)Updated: Wed, 12 Jun 2024 03:41 PM (IST)
'8 से 10 महीनों में गिर जाएगी मोदी सरकार', बिहार के MP का चौंकाने वाला दावा

संवाद सूत्र, चांद (कैमूर)। किसानों के हक एवं अधिकार के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष करूंगा। यह बातें किसान संघर्ष मोर्चा कैमूर एवं भारतीय किसान यूनियन कैमूर के द्वारा आयोजित किसान सम्मान समारोह में बक्सर संसदीय क्षेत्र के नवनिर्वाचित सांसद सुधाकर सिंह ने कही।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता मुखिया श्रवण पटेल एवं संचालन महासचिव किसान संघर्ष मोर्चा कैमूर पशुपति नाथ सिंह ने की। सम्मान समारोह में संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि मेरी जीत किसान आंदोलन को समर्पित है। बक्सर लोकसभा चुनाव में किसानों ने जाति-धर्म से अलग हटकर मतदान किया।

'मैं चुनाव जीतकर सांसद बन गया हूं...'

सांसद ने कहा, मैं किसानों का मुआवजा, मंडी कानून, एमएसपी गारंटी कानून, उर्वरक की समस्या का समाधान कराने के लिए हमेशा आगे रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि भले ही मैं चुनाव जीतकर सांसद बन गया हूं, लेकिन किसानों के लिए वही सुधाकर सिंह हूं। आपके के लिए संघर्ष करता था और करता रहूंगा।

'लंगड़ी सरकार अधिक दिन नहीं चलेगी'

उन्होंने कहा कि किसानों की समस्याओं पर केंद्र सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन की ही देन है कि पूरे शाहाबाद से भाजपा का सफाया हो गया। उन्होंने कहा कि लंगड़ी सरकार अधिक दिन तक नहीं चलेगी। यह सरकार 8 से 10 महीनों में गिर जाएगी।

किसान सम्मान समारोह में अनिल सिंह, सचिव विकी सिंह, संजय जायसवाल, रामायण सिंह, सुनील सिंह, राजू सिंह आदि ने अपने संबोधन में सुधाकर सिंह को जीत की बधाई दी।

सम्मान समारोह में लाला सिंह, वकील कुमार, प्रभात सिंह, संजय सिंह, अरविंद कुमार, गज्जन सिंह, अमित रंजन सिंह आदि किसान उपस्थित थे। वहीं समारोह में आने से पूर्व सांसद सुधाकर सिंह ने मां मुंडेश्वरी मंदिर में पहुंच कर मत्था टेका।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश को पहला झटका, इस कद्दावर नेता ने थाम लिया लालू का 'लालेटन'

ये भी पढ़ें- Prashant Kishor: 'अगर मेरी पार्टी चुनाव नहीं जीती तो...', PK ने कर दिया बड़ा दावा; नीतीश-तेजस्वी को होगी टेंशन!


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.