Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Awas Yojana: आवास बनाने के टारगेट सेट, बिहार के भभुआ जिले में इस साल 1228 लोगों को होगा फायदा

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भभुआ जिले में 2024-25 में 1228 आवास बनाए जाएंगे। इससे जिले के आवासविहीन लोगों को आवास का लाभ मिलेगा। 704 लाभुकों को स्वीकृति मिल चुकी है और शेष 524 लाभुकों को भी जल्द स्वीकृति दी जाएगी। इस योजना की लगातार डीएम और डीडीसी द्वारा निगरानी की जा रही है। बता दें कि कुदरा में 110 आवस बनाने का टारगेट सेट किया गया है।

By Ravindra Nath Bajpai Edited By: Mukul Kumar Updated: Wed, 11 Sep 2024 03:23 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में 1228 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इससे जिले में आवासविहीन लोगों का आवास का लाभ मिलेगा। मिले लक्ष्य के अंतर्गत लाभुकों को आवास बनाने की स्वीकृति की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। 704 लाभुकों को स्वीकृति भी मिल गई है।

शेष बचे 524 लाभुकों को भी स्वीकृति प्रदान करने की प्रक्रिया शुरू है। जिसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा। इस संबंध में एमआइएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि ग्रामीण विकास विभाग ने जिले में पीएम आवास वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है।

जिले को प्राप्त लक्ष्य के तहत सभी 11 प्रखंड क्षेत्र में कुल 1228 आवास बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्राप्त लक्ष्य को प्रखंडवार निर्धारित किया गया है।

इन इलाकों में बनेंगे इतने आवास

अधौरा प्रखंड में 23, भभुआ में 221, भगवानपुर में 83, चैनपुर में 215, चांद में 162, दुर्गावती में 86, कुदरा में 110, मोहनियां में 88, नुआंव में 70, रामगढ में 70, रामपुर में 100 आवास बनाने का लक्ष्य मिला है।

इसमें स्वीकृति प्राप्त लाभुकों को आवास बनाने के लिए आगामी 15 सितंबर को एक साथ राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। आवास योजना की डीएम व डीडीसी द्वारा लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।

विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 से 2021-22 में 48017 आवासों को बनाने के लिए विभाग से स्वीकृति मिली थी। इसमें से अब तक जिले के सभी प्रंखडों के 47357 आवासों को पूर्ण कर लिया गया है। अभी भी 660 आवास बनाने को लंबित है।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर