Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

PM Awas Yojana के लाभार्थियों के लिए आया बड़ा अपडेट! अगर राशि लेकर नहीं बनवाया घर तो होगी कार्रवाई, पढ़े लें पूरी खबर

वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 में आवास योजना के लाभ पाने वाले 1046 लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी अब तक आवास को पूर्ण नहीं किया है। ऐसे चिह्नित लाभुकों को आवास पूरा करने के लिए सफेद व लाल नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने पर नीलाम पत्र वाद कर राशि वसूली की कार्रवाई होगी।

By Durgesh Srivastva (Bhagwanpur) Edited By: Rajat Mourya Updated: Wed, 27 Dec 2023 02:38 PM (IST)
Hero Image
PM Awas Yojana के लाभार्थियों के लिए आया बड़ा अपडेट! अगर राशि लेकर नहीं बनवाया घर तो होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, भभुआ। जिले में पीएम आवास योजना का लाभ पाने वाले लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी आवास का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। आवास पूरा नहीं करने वाले लाभुकों की पहचान कर उन्हें नोटिस भेज कर शीघ्र आवास को पूरा करने की बात कही गई है।

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 में आवास योजना के लाभ पाने वाले 1046 लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी अब तक आवास को पूर्ण नहीं किया है।

एमआईएस पदाधिकारी ने दी जानकारी

इस संबंध में एमआईएस पदाधिकारी सुधीर कुमार पांडेय ने बताया कि जिले में सभी प्रखंड क्षेत्र के लिए वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2021-22 में प्राप्त लक्ष्य के तहत अब तक 46,983 लाभुकों के द्वारा आवास को पूरा किया गया है, लेकिन अभी 1046 लाभुकों ने राशि लेने के बाद भी आवास को पूरा नही किया है।

ऐसे चिह्नित लाभुकों को आवास पूरा करने के लिए सफेद व लाल नोटिस दिया गया है। नोटिस मिलने के बाद भी आवास नहीं बनाने पर नीलाम पत्र वाद कर राशि वसूली की कार्रवाई होगी।

जिले में कितना मिला लक्ष्य

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2020-21 में 23339 आवास बनाने का लक्ष्य मिला था। जबकि 2021-22 में पीएम आवास प्लस योजना में 24741 आवास बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। प्राप्त लक्ष्य के तहत 46,983 आवास पूरे हो चुके हैं। सबसे अधिक अपूर्ण आवास अधौरा प्रखंड में 355 है। जबकि सबसे कम चैनपुर में 39 आवास अपूर्ण है।

ये भी पढ़ें- Bihar News: PM आवास योजना में जीविका दीदियां बनेगी मददगार, अधूरे पड़े निर्माण कार्यों को जल्द कराएंगी पूरा

ये भी पढ़ें- Lalan Singh के इस्तीफे को लेकर अटकलें तेज, JDU में होगा 'बड़ा खेला'? Nitish Kumar के मंत्री ने बता दी सारी बातें