Bihar News: कैमूर जिले में 56 लोगों को गिरफ्तार करने की तैयारी, जारी हुआ वारंट; पढ़ें पूरा मामला
बिहार के कैमूर जिले में 56 बकाएदारों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है जिन पर 2 करोड़ 29 लाख रुपये बकाया है। जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर वारंट के क्रियान्वयन की मांग की है। कुछ मामले समझौते से सुलझ रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप एक सर्च इंजन पर खोज कर सकते हैं।
जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार के कैमूर जिले में विभिन्न बैंकों से ऋण लेकर राशि वापस नहीं करने वाले बकाएदारों पर जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के द्वारा कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में 56 बकाएदारों पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है।
जिला बैकिंग शाखा से मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी बकाएदारों पर दो करोड़ 29 लाख 63 हजार 867 रुपये बकाया है। बैंकों के द्वारा राशि की वसूली के लिए जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी के यहां नीलाम पत्र वाद किया गया है।
सुनवाई करते हुए जिला नीलाम पत्र पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को नीलाम पत्र वादों में गिरफ्तारी वारंट के क्रियान्वयन के संबंध में पत्र भी लिखा है।
कुछ लोग समझौते से सुलझा रहे मामला
बता दें कि बैंक के बकाएदारों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। ताकि अधिक से अधिक ऋण की राशि की रिकवरी हो सके। लेकिन गिरफ्तारी वारंट का निष्पादन नहीं होने से राशि की वापसी नहीं हो पा रही है।
कुछ लोग राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अपने ऋण को समझौता के आधार पर खत्म करा रहे हैं। लेकिन इसके अलावा किसी प्रक्रिया के माध्यम से ऋण की वापसी संतोषजनक नहीं हो रही है।
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।