Move to Jagran APP

Bihar News: 50 प्रतिशत से कम हुई छात्रों की हाजिरी तो HM पर होगी कड़ी कार्रवाई, जानें क्या है विभाग का आदेश ?

बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी एचएम को भी जिम्मेदारी दी गई है लेकिन अब भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रह रही है।

By Prince ShubhamEdited By: Mohit TripathiUpdated: Sat, 16 Dec 2023 04:21 PM (IST)
Hero Image
50 प्रतिशत से कम बच्चों की उपस्थिति मिली तो एचएम पर होगी कार्रवाई।
जागरण संवाददाता, भभुआ। बिहार के विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास चल रहा है। शिक्षकों की नियुक्ति होने के बाद जिले के विद्यालयों में पठन-पाठन सुचारू रूप से चलने लगा है।

इसी क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सभी एचएम को भी जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन अब भी कई ऐसे विद्यालय हैं जहां बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम रह रही है। ऐसे विद्यालयों के एचएम पर कार्रवाई होगी।

डीईओ ने सभी एचएम से क्या कहा ?

बता दें कि बीते नवंबर माह में कैमूर के विभिन्न प्रखंडों के 12 विद्यालयों के एचएम से डीईओ ने बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने पर स्पष्टीकरण मांगा था।

कैमूर डीईओ ने सभी एचएम से कहा था कि विद्यालयों में अधिक से अधिक छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है और लगातार निरीक्षण भी किया जा रहा है।

इसके बावजूद, 12 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 50 प्रतिशत से कम है। इससे यह प्रतीत होता है कि उक्त विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।

इन स्कूलों के एचएम से मांगा गया स्पष्टीकरण

जिन विद्यालयों के एचएम से स्पष्टीकरण मांगा गया था उनमें राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय भभुआ, उच्च माध्यमिक विद्यालय जहानाबाद कुदरा, श्री कृष्ण प्लस टू उच्च विद्यालय मुजान, न्यू प्राथमिक विद्यालय पनगइयां भभुआ, प्राथमिक विद्यालय सिलरी भभुआ, मध्य विद्यालय भगवानपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय नौगढ़, भगवानपुर, मध्य विद्यालय हाटा चैनपुर, प्राथमिक विद्यालय चडुई कुदरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगढ़, बालिका उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोड़सरा रामगढ़ शामिल थे।

यह भी पढ़ें: BPSC TRE 2.0 : शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछा गया I.N.D.I.A. का फुलफॉर्म, भाजपा ने खड़ा कर दिया नया 'बवाल'

Bihar News: दीघा थाने में चल रहा था शराब का काला खेल, SSP ने पांच पुलिसकर्मी को किया निलंबित; एक सिपाही फरार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।