Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: कैमूर में 22 अप्रैल से शुरू होगा चुनाव में प्रथम चरण का प्रशिक्षण, दो पाली में आयोजित होगा कार्यक्रम

34 सासाराम सुरक्षित अनुसूचित जाति व 33 बक्सर सामान्य संसदीय क्षेत्र से जुड़े कैमूर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में एक जून को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदान होगा। मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रथम पाली में प्रशिक्षण दस बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक होगा।

By Durgesh Srivastva (Bhagwanpur) Edited By: Shoyeb Ahmed Updated: Tue, 09 Apr 2024 04:30 PM (IST)
Hero Image
कैमूर में 22 अप्रैल से शुरू होगा चुनाव में प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम (File Photo)
जागरण संवाददाता, भभुआ। 34 सासाराम सुरक्षित अनुसूचित जाति व 33 बक्सर सामान्य संसदीय क्षेत्र से जुड़े कैमूर जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र में एक जून को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत मतदान होगा। मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा सभी तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन के लिए प्रतिनियुक्त मतदान पदाधिकारियों व कर्मियों को सामान्य निर्वाचन प्रकिया एवं इवीएम संचालन तथा उनके कर्तव्यों के सम्यक निर्वहन संबंधी प्रथम चरण का प्रशिक्षण 22 अप्रैल से तीन मई तक नगर के उच्च विद्यालय में होगा।

इतने कर्मी होंगे शामिल

मिली जानकारी के अनुसार प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 12 हजार 171 पदाधिकारी व कर्मी शामिल होंगे। प्रथम चरण का प्रशिक्षण दो पाली में आयोजित होगा। प्रथम पाली में प्रशिक्षण दस बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक होगा।

मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जाएगा प्रशिक्षण

जबकि द्वितीय पाली का प्रशिक्षण दो बजे अपराह्न से पांच अपराह्न तक होगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल सेक्टर पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम मतदान पदाधिकारी, माइक्रो प्रेक्षक, मतगणना माइक्रो प्रेक्षक, द्वितीय मतदान पदधिकारी, तृतीय मतदान पदाधिकारी, मतगणना सहायक व मतगणना पर्यवेक्षक भाग लेंगे। जिन्हें मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रथम चरण के प्रशिक्षण में 146 सेक्टर पदाधिकारी, 275 माइक्रो प्रेक्षक, 2700 पीठासीन पदाधिकारी, 2850 मतदान कर्मी पी-वन, 2800 मतदान कर्मी पी-टू, 2800 मतदान कर्मी पी-थ्री, 200 मतगणना माइक्रो प्रेक्षक, 200 मतगणना सहायक व 200 मतगणना पर्यवेक्षक शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार दूसरे चरण का प्रशिक्षण 21 मई से शुरू होगा।

ये भी पढ़ें-

Bihar Politics: नीतीश कुमार के 'दोस्त' को बड़ा झटका! जिला परिषद अध्यक्ष समेत 24 पार्षदों ने थामा RJD का दामन

JDU की टीम अल्पसंख्यकों से जुड़े मुद्दे भुनाने में जुटी, नीतीश ने भी की बीते 'दौर' की बात; RJD का बिगड़ सकता है 'खेल'

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।